यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना ….. याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना  …… गाना सुनते ही आपके दिमाग में अपने सबसे अच्छे दोस्त की सूरत आने लगती है। दोस्ती एक सबसे खूबसूरत रिश्ता……एक ऐसा रिश्ता जो न तो जन्म से बनता है और न ही खून का रिश्ता होता है लेकिन फिर भी इतना खूबसूरत होता है कि इसकी खुशबू दूर-दूर तक फैलती है।  कई बार जब कोई और रिश्ता काम नहीं आता तब एक दोस्त ही काम आता है। ऐसा माना  जाता है एक सच्चा दोस्त ईश्वर का वरदान होता है। दोस्त अगर सच्चा हो तो हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। दोस्ती के रिश्ते की अहमियत तब समझ आती है जब हम किसी मुसीबत में फंसे हों और एक दोस्त ही हमारे काम आता है। दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो हर एक इंसान के रोम-रोम को उल्लास से भर देता है। ये एक ऐसी पुस्तक है जिसके हर पन्ने पर लिखा होता है कुछ इंसपिरेशन, थोड़ा मोटिवेशन और बहुत सारा डेडिकेशन………वैसे ये रिश्ता अपना रंग दिखाने के लिए किसी दिन का मोहताज़ नहीं होता लेकिन भागदौड़ की लाइफस्टाइल के बीच अपने दोस्तों के लिए एक दिन बनाया गया है जिसे हम फ्रेंडशिप डे बोलते हैं। ये अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है। आइए इस बार फ्रेंडशिप डे के दिन अपने खूबसूरत रिश्ते को कुछ तरीकों से और ज़्यादा खूबसूरत बनाएं और दोस्ती के रंग में सराबोर हो जाएं। 
 
आप जैसे हैं वैसे ही रहिए 
अपने आपको किसी के लिए बदलना नहीं चाहिए। जैसे कि आप ज़्यादा चुलबुले या ज़्यादा गुस्सैल हैं तो अपने स्वभाव में कोई मिलावट न करें। क्योंकि दिखावा कभी न कभी सामने ज़रूर आता है और तब दोस्ती में दरार पड़ सकती है। 
 
सच्चे दोस्त बनिए 
यदि आप किसी से दोस्ती की उम्मीद रखते हैं तो आप भी उसके सच्चे दोस्त बनिए। किसी के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज़्बा ही सच्ची दोस्ती है। अपने दोस्त को हमेशा बुरी चीज़ों से बचाइए और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करिए। 
 
शिकायतें न करें 
अपने दोस्त से बात-बात पर शिकायत न करें। कमियां सभी में होती हैं इसलिए यदि आपके दोस्त से कोई गल्ती भी हो जाए तो उसे नज़रअंदाज़ कर देना चाहिए। 
 
ईमानदारी  रखनी चाहिए 
वैसे तो हर रिश्ते में ईमानदारी बरतना ज़रूरी है लेकिन दोस्ती का रिश्ता ऐसा रिश्ता है जिसमें ईमानदारी का अलग महत्त्व है।  अपने दोस्त के साथ ईमानदार रहिए और अपने दोस्त को भी ईमानदारी से अपनी बात सामने रखने  का मौका दीजिए। कैसा भी वक़्त हो अपने दोस्त का साथ दीजिए। 
 
अंडरस्टैंडिंग बनाए रखना 
अपने दोस्त के साथ हमेशा अंडरस्टैंडिंग बना के रखनी चाहिए। कोई बात बुरी लगे तो किसी तीसरे से शेयर न करके अपने दोस्त से बात करिए। ऐसा करने से किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से रिश्ते में दरार नहीं पड़ेगी।  
 
ये भी पढ़ें –