सर्दियों के मौसम में रात का मेकअप हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिससे आपकी खूबसूरती निखर कर आई। इस मौसम में जहां आप रिच कलर और न्यूट्रल शेड्स जैसे- लाइट ब्राउन, ग्रे पिंक आदि का प्रयोग कर सकती हैं,वहीँ रात में बोल्ड कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सर्दियों की रात का मेकअप कैसे हो बता रही हैं एल्पस ब्यूटी क्लीनिक की डायरेक्टर भारती तनेजा।

  • दिन के मुकाबले सर्दियों में रात का मेकअप थोड़ा ब्राइट करें।
  • स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही अपने फाउंडेशन का चुनाव करें। तैलीय त्वचा के लिए पाउडर वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। जबकि सामान्य और रूखी त्वचा के लिए क्रीमी फाउंडेशन का प्रयोग करें। बेस या फाउंडेशन थोड़ा सा ज्यादा लगाएं। 
  • सर्दियों में आंखों का ब्राइट मेकअप आपके चेहरे को और आकर्षक बना देता है। रात की रोशनी रंगों को चुरा लेती है इसलिए ब्लशर, आईशैडो और लिपस्टिक गहरे रंग की लगाएं।
  • आईशैडो मैटलिक या  ग्लिटरिंग भी लगा सकती हैं या फिर हाईलाइटर को  ग्लिटरिंग कर सकती हैं। 
  • सांवली रंगत वाले रस्ट, ब्राउन के साथ गोल्डन आईशैडो का मिक्स मैच करके लगा सकती हैं। जबकि गोरी रंगत की महिलाएं गुलाबी और मोव के साथ सिल्वर के मिक्स मैच से अपनी आंखों को हाइलाइट कर सकती हैं।
  • अगर आप थोड़ा और ग्लैमरस लगना चाहती हैं और नए प्रयोग में संकोच नहीं करती तो लिपस्टिक पर ग्लिटरिंग लिपग्लाॅस लगा सकती हैं।

गुनगुनी धूप में दिन का मेकअप हो कुछ ऐसा….

एयरब्रश मेकअप

फटाफट मेकअप आइडिया..

ऑरेंज मेकअप