2nd September 2019
वैसे ये तो सभी भक्तजन जानते हैं, गणेश जी को मोदक पसंद है, पर ऐसा क्यों है ये बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं गणेश जी को मोदक क्यों प्रिय है।
पहली कथा
इसके पीछे जो सबसे प्रचलित मान्यता है, वो ये कि एक बारपरशुराम से युद्ध के दौरान गणेश जी का दांत टूट गया था। जिसके कारण उनके दांत में काफी तेज दर्द उठा और ऐसे में उनके लिए खासतौर पर ऐसा व्यंजन तैयार किया गया, जिसे खाने में कोई दिक्कत ना हो और वो था मोदक। मोदक खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं उतने ही नर्म और मुलायम भी, ऐसे में भगवान गणेश को ये मोदक काफी पसंद आए और तभी से ये उनके प्रिय हो गएं।
दूसरी कथा
दूसरी कथा ये है कि एक बार पार्वती जी ने विशेष लड्डू यानी मोदक बनाएं और अपने दोनों पुत्रों कार्तिकेय और गणेश जी से कहा कि जो भी अपने ज्ञान, बुद्धिमत्ता और शक्ति का परिचय देगा, वो ही इन मोदक का असली हकदार होगा। ऐसे में कार्तिकेय अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए पूरे ब्रह्माण्ड की परिक्रमा करने निकल पड़ें, वहीं गणेश जी ने अपने माता-पिता शिव-पार्वती की परिक्रमा कर ये तर्क दिया उनके लिए उनके माता-पिता ही सारा संसार है। ऐसे में गणेश जी के इस तर्क से शिव जी और मां पार्वती काफी खुश हुएं और उन्हें तीनों लोकों में ज्ञान, विज्ञान और कला में सबसे निपुण होने का आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही देवी पार्वती के हाथों बनाए गए मोदक भी गणेश जी के हो गए और तभी से उनके प्रिय भोग में मोदक शामिल हो गया।
6 बेहतरीन बॉडी केयर टिप्स
अवध की तहजीब का शहर है लखनऊ। इस शहर में मॉडर्न दुनिया...
सौंदर्य प्रतियोगिता अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित करने...
महिलाओं और पुरुषों में सेक्स और वर्जिनिटी की धारणा...
कमेंट करें