2nd June 2016
रोजाना जिम में पसीना बहाया आपने। घंटों जॉगिंग ट्रैक पर बेसुध होकर जॉगिंग की आपने। पर सब बेअसर। बेडौल शरीर से उठना-बैठना मुश्किल और शॄमदगी अलग। डाइटीशियन का डाइट प्लान अपनाएंगे तो फिर पुरानी जींस घुटने से ऊपर चढ़ जाएगी और टी शर्ट गले से नीचे उतर जाएगी।
बढता वजन आपके माथे की झुर्रियों के मकडजाल में तब्दील करता होगा। आपका मैरिटल स्टेटस विवाहित या अविवाहित हो, दिन-ब-दिन चढती चर्बी लोगों के सामने नहीं, खुद अपनी नजरों में शॄमदा करती है। कारण चाहे डिलीवरी के बाद अचानक बढ़ता वजन हो या अचानक बढ़ता बॉडी वेट स्लिमिंग बेल्ट स्लिमिंग सेंटर व टैबलेट्स या बेअसर होता योग जिम कार्डियो एक्सरसाइज... या कुछ भी। क्या कुछ नहीं किया आपने चर्बी की परतों को पिघलाने के लिए। याद रखिए वजन घटाने का मतलब यह नहीं है कि आप एकदम से छरहरी हो जाएं। ध्यान रहे, ऐसा करने से ना काम में मन लगता है और न दैनिक कार्यों के लिए एनर्जी रहती है। आप हैल्दी फूड के साथ नियमित एक्सरसाइज व योग से भी आप वजन मेंटेन कर सकती हैं।
फैटी लेयर्स को जल्दी गुडबाय कहने के लिए क्रैश डायटिंग से वजन तो कम हो जाता है, लेकिन कुछ समय बाद इसके साइड इफेक्ट्स भुगतने पड़ते हैं। योग एरोबिक्स के अलावा आप फूड हैबिट्स में परिवर्तन लाएं। डाइट और व्यायाम दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। आपका नाश्ता बिलकुल सही हो। थोड़ी-थोड़ी देर बाद कुछ न कुछ खाते रहें। डाइट में कैलोरी की मात्रा कम होनी चाहिये। तले-भुने और फास्ट फूड से दूर रहें। रात में हल्का भोजन रात आठ बजे तक कर लें ताकि भोजन को पचने का पर्याप्त समय मिल जाए।
जल्द से जल्द वेटलॉस के फेर में सेहत से खिलवाड़ न करें। सबसे अहम है कि आप एक्सरसाइज व योग के साथ बैलेंस्ड डाइट को तरजीह दें। बैलेंस्ड डाइट की जरूरत उम्र के हर पडाव पर महत्वपूर्ण होती है। लेकिन बैलेंस्ड डाइट में पोषक तत्वों की मात्रा उम्र के अनुसार अलग-अलग होती है। याद रखिए कि-
बॉडी मास इंडेक्स
कामकाजी लोगों का डाइट प्लान
दिन का एक लम्बा समय ऑफिस की कुर्सी पर बैठे ही कट जाता है। ऐसे समय में वजन बढ़ाना तो आसान है पर एक बार बढ़ जाये तो घटाना ज्यादा मुश्किल है। ऐसे लोगों को अपने खाने के प्रति काफी सतर्क रहना होगा। आप कुछ निश्चित नियमों का पालन करके अपने वजन को काबू कर सकते हैं। कार्बोहाईड्रेट हमेशा ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है। पर अगर स्टार्च रहित हो तो ज्यादा बेहतर होगा। घर का बना टिफिन आपकी काफी मदद करेगा इसमें।
उम्र कम तो थाली हो भरी-भरी
बेवजह का खान-पान और असमय भोजन लेने के आदात ऐसे लोगों के वजन को बढ़ाने का काम करती है। फास्ट फूड की निर्भरता भी इस उम्र के लोगों की औरों के अपेक्षा ज्यादा ही होती है। इसलिए दिनभर में दो बार का भोजन और सुबह का प्रोटीन युक्त नाश्ता दिनभर आपको चुस्त रखेगा और आपका वजन भी नियंत्रित करेगा। साथ ही खाने में सलाद का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें तो बेहतर होगा। कम उम्र में वजन बढ़ जाने से बुरा कुछ नही हो सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि पहले फास्ट फूड से बचे। इस उम्र में सबसे ज्यादा ताकत की आवश्यकता होती है इसलिए प्रोटीन से भरपूर भोजन लें। शादी के दिन तो आप लोग काफी खूबसूरत दिख रहे होते हैं पर शादी के बाद वजन की समस्या से सभी लोग परेशान हो जाते है। ऐसे में जरूरी है कप वजन को लेकर सतर्क हो जाये। सबसे जरूरी है कि इस पर बात करें। कार्बोहाइड्रेट को नाश्ते मे जरूर शामिल करें।
बुजुर्गों की डाइट
अगर आप 60 की उम्र पार कर चुके हैं और तो सेहत के प्रति ज्यादा सजग होंगे। इस उम्र में पाचन क्रिया के साथ साथ हड्डियां और मांसपेशियां दोनो ही कमजोर हो जाती है। बुजुर्गों के लिए बेहतर है कि कम खाएं पर कई बार खाएं। साथ ही व्यायाम को भी अपने दिन के ह्रश्वलान में जरूर शामिल करे। दिन में एक बार 20 मिनट टहलने से आप खुद को काफी तरोताजा रख पाएंगे।
गुजरात का कच्छ इन दिनों फिर चर्चा में है और यह चर्चा...
वैसे तो 'कुम्भ पर्व' का समूचा रूपक ज्योतिष शास्त्र...
ज्ञान की देवी के रूप में प्राय: हर भारतीय मां सरस्वती...
लोकगीतों में बसंत का अत्यधिक माहात्म्य है। एक तो बसंत...