5th October 2016
गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- विदुषी डागा
अपने दादा जी के साथ, उन्हीं के मार्गदर्शन में विदुषी डागा ने अपने करियर की नींव मात्र 14 साल की उम्र में रख दी थी। उन्हीं के साथ काम करते हुए विदुषी ने प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूशन का काम सीखा। फिर मात्र 17 साल की उम्र में उन्हें बीएसई में सेक्योरिटीज़ में डील करने का मौका मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने इंस्टीट्यूट क्लोन फ्यूचुरा के जरिए अब तक विदुषी ने कई बुजुर्गों को डिजिटल ट्रेनिंग दी है।
आजकल विदुषी अपने इंस्टीट्यूट के जरिए महिलाएं, बच्चों व बड़े-बुजुर्गों को स्मार्ट फोन, आई पैड, कंप्यूटर से जुड़ी टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग दे रही हैं।
ये हैं उपलब्धियां-
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी 'गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे' बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें -
पसंद-
जिंदगी का मंत्र -
एक शब्द में आप-
आइडियल -
आपका सपना-
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।