19th April 2018
ताई ची चीनी चिकित्सा में आता है। इसका प्रशिक्षण लेना होता है। ये मार्शल आर्ट का एक अहम हिस्सा है। ताई ची बिल्कुल फिज़ियोथेरेपी के जैसा काम करता है। और इसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं। इसके फायदे हैरान करने वाले होते हैं।
1- तनाव घटाए
अगर आप तनाव में रहते हैं तो ताई ची आपके लिए बेस्ट है। आप ताइ जी का प्रशिक्षण लेकर उसे अच्छी तरह नियमित रुप से करें। इससे तनाव कम होता है। इससे मानसिक शांति मिलती है।
2- बॉडी बैलेंस रखे
ताई जी आपके पूरे शरीर का मूवमेंट ठीक रखता है। क्योंकि आपका सारा ध्यान आपके बॉडी पार्ट्स को बैलेंंस करने में रहता है। आपके मूवमेंटस ऐसे होते हैं जो आपकी बॉडी को बैलेंस रखते हैं।
3- दर्द हटाए
ताई ची जहां एक तरफ बॉडी बैलेंस और तनाव को घटाता है वहीं यह शरीर में होने वाले दर्द को भी कम करने में मददगार है। यह तमाम तरह के दर्द जैसे पीठ दर्द, गठिया, माइग्रेन और गर्दन के दर्द, को ठीक करता है।
4-एनर्जी देता है
ताई ची को नियमित रुप से करने से यह आपके शरीर को एक्टिव रखता है। इससे बहुत एनर्जी मिलती है। साथ ही पॉजिटिव रखने में मददगार है। ताई ची को उसी पद्दति के अनुसार करें।
वाइट हैड्स से छुटकारा पाने के लिए 7 टिप्स
आपकी यह कुछ आदतें बच्चों में भी आ सकती हैं
'डार्लिंग, शुरुआत तुम करो, पता तो चले कि तुमने मुझसे...
लेकिन मौत के सिकंजे में उसका एकलौता बेटा आ गया था और...