आमतौर पर एस्ट्रिंजेंट का प्रयोग त्वचा के रोमछिद्रों को संकुचित करके त्वचा में कसाव लाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसकी सहायता से त्वचा में ग्लो लाया जा सकता है।
एस्ट्रिंजेंट का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक की तरह किया जाता है जो त्वचा में मुहांसे की समस्या को कम करती है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे नेचुरल एस्ट्रिंजेंट के बारे में जिनके इस्तेमाल से त्वचा को खूबसूरत बनाने के साथ त्वचा में निखार भी लाया जा सकता है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी त्वचा के लिए एक अच्छे एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करती है। इसके लिए इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग को अपनी त्वचा में रगड़ें जिससे ये त्वचा में ग्लो लाता है।
टमाटर
टमाटर एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट के रूप में काम करता है, जो ऑयली और मिश्रित त्वचा के लिए लाभदायक है । टमाटर का रस लेकर इसे सीधा अपनी त्वचा पर लगाएं और अपनी त्वचा में निखार लाएं।
नींबू
नींबू में त्वचा को साफ़ करने के गुण होते हैं या ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं। नींबू के रस को पानी के साथ मिलाकर त्वचा लगाएं ये प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है।
गुलाब जल
गुलाब जल त्वचा की देखभाल के लिए बहुत लोकप्रिय है। गुलाब जल में प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट होने के कारण यह एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है। रोज रात को इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है ।
एप्पल साइडर विनेगर
त्वचा को साफ करने और मुलायम बनाने के अलावा एप्पल साइडर विनेगर में एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। इन गुणों के कारण यह त्वचा की गहराई से सफाई और रक्षा करता है। साथ ही यह प्राकृतिक एस्ट्रिजेंट त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाने में मदद करता है।
खीरा
सौंदर्य लाभ पाने के लिए खीरे के जूस को सीधा अपने चेहरे पर लगाएं ये त्वचा के लिए नेचुरल एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है।
पुदीना
पुदीना में मौजूद सैलिसिलिक एसिड, मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करता है। पुदीने की पत्तियों को पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे पर निखार आता है।
कमेंट करें