बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत त्वचा
आमतौर पर देखा गया है कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है। कभी छोले उबालने में तो कभी भठूरे का आटा गूंदने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल त्वचा संबंधी कई समस्याओं के लिए किया जाता है। आपको बताते हैं बेकिंग सोडा चेहरे की त्वचा के लिए किस तरह से फायदेमंद है।
स्किन का ग्लो बढ़ाता है
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से चेहरे के पिम्पल्स ठीक होने के साथ-साथ स्किन का ग्लो भी कई गुना तक बढ़ जाता है। चेहरे पर ग्लो के लिए
स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए बेकिंग सोडा को ऑरेंज जूस में मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखें और फिर पानी से धोएं। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से चेहरे का ग्लो बरकरार रहता है।
रंगत गोरी करे
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर लगाने से फायदा चेहरा साफ़ हो जाता है। इसके लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें एक नींबू का रस निचोड़कर मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर हाथ से मलते हुए ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे की रंगत निखार जाएगी।
मुंहासे ठीक करे
यदि आपके चेहरे पर मुहांसे हैं तो बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर मुंहासों वाले हिस्से पर लगाने से मुहांसे काफी हद तक ठीक हो जाते हैं । इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे में लगे रहने के बाद हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से मुहांसे ठीक हो जाते हैं।
कमेंट करें