ब्लैक लेदर पैंट्स का चला ट्रेंड, मॉर्डन लुक के लिए करें ट्राई
बात करें आजकल चल रहे फैशन की तो इन दिनों ब्लैक लेदर पैंट्स काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड दिवाज से लेकर हर फैशनिस्ता वूमन इस तरह की पैंट्स को कैरी कर रही हैं।
आजकल फैशन अलग की लेवल पर पहुंच गया है। आए दिन नया फैशन ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जिसे लोग फॉलो कर रहे हैं, कभी फ्लोरल तो कभी शिमरी अंदाज छाया हुआ है।
बात करें आजकल चल रहे फैशन की तो इन दिनों ब्लैक लेदर पैंट्स काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड दिवाज से लेकर हर फैशनिस्ता वूमन इस तरह की पैंट्स को कैरी कर रही हैं।
दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत तक ब्लैक लेदर पैंट्स में नजर आ चुकी हैं। अब जब यह बॉलीवुड हसीनाएं तक ब्लैक लेदर पैंट्स और लेगिंग्स में नजर आ चुकी हैं। तो आपका भी यह स्टाइलिश पैंट्स ट्राई करना बनता है। तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं बॉलीवुड की इन दीवाज पर और जानते हैं कि कैसे इन पैंट्स को कैरी किया जाए।
दीपिका पादुकोण ने जब भी लेदर पैंट्स पहनी हैं तब-तब उन्होंने अपने फैशन सेंस से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। क्योंकि उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ऑल ब्लैक लेदर लुक रखा है और दूसरी ओर उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक लेदर पैंट्स को पेयरअप किया है, जोकि काफी क्लासी लुक है।
अब कटरीना कैफ को देखा जाए तो उन्होंने इन पैंट्स के साथ अपने आप को काफी कैजुअल लुक दिया है। आप भी कटरीना की तरह इन पैंट को इस तरह कैरी कर सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का यह बोसी लुक कमाल का है। ऑल ब्लैक लुक रखते हुए सोनाक्षी कमाल की लग रही हैं। जिस तरह से उन्होंने लेदर पैंट्स को स्टाइल किया है वह बेस्ट है। आप भी इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
करीना कपूर खान ने इन पैंट्स को जिम में कैरी किया है वो भी गोल्डन कलर जैकेट के साथ। बेबो का यह लुक खूब वायरल हुया था। क्योंकि उनका यह लुक फैंस को खूब पसंद आया था।
मीरा राजपूत ने भी अपने आप को इन पैंट्स में काफी अच्छी तरह स्टाइल किया है। लाइनिंग शर्ट के साथ लेदर पैंट का यह कॉम्बिनेशन भी काफी स्टाइलिश है।
कमेंट करें