कैसे लाएं बालों में वॉल्यूम
खूबसूरत और घने बाल सभी को अच्छे लगते हैं। खासतौर पर लड़कियां बालों की खूबसूरती के लिए बहुत से उपाय करती हैं। बालों की खूबसूरती तभी बढ़ती है जब बाल घने और मजबूत होते हैं।
क्या आप अपने बालों में वॉल्यूम लाना चाहती हैं। क्या कम बालों की वजह से आप अपना फवरेट हेयर स्टाइल नहीं बना पाती हैं। तो अब परेशान होने की जगह कुछ बातें ध्यान में रखकर आप अपने बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
हेयर स्टाइल बदलें
बालों का हेयर स्टाइल बदलने से बालों में वॉल्यूम आता है जैसे कि आप यदि लेफ्ट पार्टिंग करती हैं तो राइट पार्टिंग करना शुरू कर दें जिससे आपके बाल घने लगेंगे और आपका लुक भी बदल जाएगा।
ठीक से करें शैम्पू
बालों को हफ्ते में एक या दो बार धोने के बजाय एक दिन छोड़कर शैम्पू करें। बाल नियमित रूप से न धुलने पर चिपचिपे हो जाते हैं और पतले दिखने लगते हैं। इसके अलावा शैम्पू और कंडीशनर ठीक तरह से बालों से साफ़ होना चाहिए।
बालों की लेंथ पर दें ध्यान
जहां तक हो सके अपने बालों की लंबाई पर ध्यान दें। बालों को ज्यादा छोटा न रखें। क्योंकि लम्बे बालों में छोटे बालों की तुलना में ज्यादा वॉल्यूम आता है।
रेगुलर मसाज करें
बालों में नियमित रूप से गुनगुने तेल से मसाज करें। आप नारियल तेल , जैतून तेल , सरसों तेल या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नीचे से ऊपर की ओर कंघी करें
अगर आप ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो बालों में वॉल्यूम लाने के लिए जड़ों की तरफ से ड्रायर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा बालों को नीचे से ऊपर की तरफ कंघी करें। जिससे बाल घने लगेंगे।
कमेंट करें