इन फेस पैक्स से सर्दियों में भी स्किन की चमक रहेगी बरकरार
सर्द हवाओं की मार सबसे ज्यादा आपकी चेहरे की त्वचा पर ही पड़ती है। ऐसे में त्वचा का रूखा होना, खिंचाव होना समस्या बन जाती है। लेकिन आपके पास इस समस्या का समाधान भी है। कैसे? जानें इस लेख से।
ठंड के मौसम की बात ही अलग होती है। गुलाबी सर्द सुबह, ठंडी-ठंडी हवा और नर्म-मुलायम धूप किसे पसंद नहीं आती। सर्दियां शरीर में एक ऊर्जा भर देती हैं। इनसे इतर यह मौसम कुछ परेशानियां भी लेकर आता है। सर्द हवाओं की वजह से त्वचा नमी खोने लगती है और रूखी व बेजान हो जाती है। ऐसे में लोग तरह-तरह की क्रीम व लोशन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका खास फर्क नहीं पड़ता। इसलिए, हम आपको घर में ही तैयार होने वाले आसान फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जो सर्दियों के मौसम में आपकी त्वचा को न सिर्फ नमी देंगे, बल्कि त्वचा
को स्वस्थ भी रखेंगे।
पपीते का फेस पैक
पके पपीते का एक टुकड़ा और एक केले को अच्छी तरह मसल लें, अब इसमें दो चम्मच शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर के अन्य अंगों जहां त्वचा रूखी हो गई है, वहां लगाएं। पैक को थोड़ा सूखने दें और फिर धो लें।पपीते और केले में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-ए और कई अन्य पोषक तत्त्व हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इनके इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी त्वचा में नमी आएगी, बल्कि ये एंटी-एजिंग का भी काम कर सकते हैं। इनमें मौजूद विटामिन-ए त्वचा को स्वस्थ बनाता है। वहीं शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में काम
करता है, जो त्वचा के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा स्वस्थ होगी और रूखेपन की समस्या भी कम होगी।
अंडे की जर्दी और जैतून के तेल का फेस पैक
दो अंडों की जर्दी में तीन से चार बूंद जैतून का तेल मिलाकर अच्छे से फेंट लें, ताकि एक मिश्रण तैयार हो जाए। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रहने दें। फिर पानी से धो लें। आप इसे
हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं।द्य जैतून के तेल में विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। वहीं अंडे की जर्दी में विटामिन व प्रोटीन होता है, जो त्वचा के रूखेपन को कम कर सकता है और त्वचा में नमी बरकरार रख सकता है। सर्दियों में इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक आती है।
बादाम और दूध का फेस मास्क
एक चम्मच बादाम का पाउडर, दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर हल्के-हल्के हाथों से मालिश कर उसे पानी से धो लें।
बादाम में विटामिन-ई, फैटी ऐसिड और अन्य कई पोषक तत्त्व होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इतना ही नहीं बादाम के छिल्के में भी कई गुण हैं। आप बादाम के फेस पैक के बदले बादाम का तेल भी लगा सकते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। बादाम तेल से न सिर्फ रंगत में निखार आता है, बल्कि दाग-धब्बे भी कम होते हैं। वहीं, दूध त्वचा को काफी हद तक मॉइश्चराइजर कर सकता है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा का रूखापन
काफी हद तक कम हो सकता है।
दही और छाछ का फेस पैक
एक कप दही में एक कप छाछ मिलाएं। इस मिश्रण को अपने शरीर पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगे रहने दें। फिर पानी से धो लें।दही में कई ऐसे तत्त्व और प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो त्वचा को साफ कर दाग-धब्बों
को कम करते हैं। वहीं, छाछ में लैक्टिक एसिड होता है, जिसके इस्तेमाल से सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा में नमी आ जाती है। इसके अलावा, बटरमिल्क यानी छाछ त्वचा की रंगत में भी निखार लाता है। इस पैक के उपयोग से सर्दियों में त्वचा में होने वाली खुजली व रैशेज कम हो सकते हैं।चीजों से एलर्जी है, तो यह फेस पैक इस्तेमाल न करें।
नींबू और शहद का फेस पैक
आधे नींबू का रस निकालकर उसमें दो चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को रूई से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। नींबू और शहद का मिश्रण न सिर्फ वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है, बल्कि इसे त्वचा पर लगाया जाए, तो यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। नींबू में विटामिन-सी होता है। वहीं, शहद में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं। नींबू से आपकी त्वचा की रंगत निखरेगी, जबकि शहद त्वचा को नर्म और मुलायम रखेगा। यह ठंड के मौसम में त्वचा में होने वाली खुजली और रूखेपन को कम कर सकता है।
कमेंट करें