आजकल की रफ़्तार भरी ज़िंदगी में हमें जब भी कुछ पल मिलते हैं हम कहीं घूमने का प्लान जरूर कर लेते हैं। खासतौर पर घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए कहीं घूमने जाना कोई मुश्किल काम नहीं होता है। लेकिन ट्रैवलिंग करने के लिए जरूरी है के कुछ ख़ास बातों का ध्यान जरूर रखा जाए।
आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने ट्रिप को आसान और यादगार बना सकते हैं। साथ ही किसी भी तरह की असुविधा से भी बच सकते हैं।
कपड़ों को कैसे करें पैक
अक्सर आपने देखा होगा कि ट्रैवलिंग के दौरान कपडे ज्यादा होने की वजह से हम कई बार ठीक से बैग्स पैक नहीं कर पाते जिसकी वजह से बैग का वजन जरूरत से ज्यादा लगने लगता है ऐसे में आपको चाहिए कि कपड़ों को खुले या फोल्ड करके रखने के बजाय उनका रोल बनाकर रखें जिससे ज्यादा कपड़े तो आ ही जाएंगे साथ ही उनकी क्रीज़ भी खराब नहीं होती।
लिक्विड सामन की पैकिंग
कई बार जब हम लंबे ट्रिप पर जा रहे होते हैं तब कुछ ऐसे सामान भी रखते हैं जिनके लीक होने का डर होता है लेकिन हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा कोई भी सामान एयर टाइट बोतल में ही रखें या फिर बोतल का मुंह सील पैक कर दें।
पैसों का मैनेजमेंट
यात्रा के दौरान थोड़ा कैश रखना भी जरूरी होता है ऐसे में ध्यान रखें कि पूरा कैश एक ही वॉलेट या एक ही जगह न रखें बल्कि बैग के अलग-अलग हिस्सों और अलग बैग्स में रखें।
फर्स्ट एड किट रखें
आप भले ही छोटे ट्रिप में जा रहे हों लेकिन अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना न भूलें जिसमें कुछ मेडिसिन्स जैसे हेडएक, फीवर और उलटी की दवाएं जरूर रख लें यदि आप बच्चों के साथ ट्रेवल कर रहे हैं तो बच्चों की मेडिसिन्स रखना न भूलें।
कपड़े और फुटवियर्स
जहाँ भी घूमने जा रहे हों वहां के मौसम के हिसाब से कपड़े पैक करें ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा कपडे पैक करने की जगह थोड़ा स्पेस अपने सूट केस में बच्चा के रखें जिससे आप कोई नया सामान खरीदें तो उसमें रख सकें। इसके अलावा अपने फुटवियर्स का चुनाव भी जगह के हिसाब से करें और कम से कम 2 जोड़ी फुटवियर्स जरूर पैक कर लें।
कमेंट करें