गृहलक्ष्मी दोपहर में महिलाओं ने की 'थीम पार्टी'
गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 के मंच पर 'खवाहिश लेडीज क्लब' की महिलाओं ने बिखेरा जलवा।
गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 हमेशा से महिलाओं की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कुछ खूबसूरत ख़ुशी के पल जुटाता है। कुछ ऐसे ही ख़ुशी के गुदगुदाते हुए पल जुटाने गृहलक्ष्मी दोपहर का कारवां पहुंचा दिल्ली के 'खवाहिश लेडीज क्लब' के पास।
फरवरी के प्यार भरे महीने में 'खवाहिश लेडीज क्लब' की महिलाओं ने अपनी मस्ती से पूरा माहौल प्यार भरा बना दिया। महिलाओं ने मिल कर बहुत सी एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया और खूब मस्ती की।
स्वच्छ भारत की शपथ कार्यक्रम की शुरूआत हमेशा की तरह स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। जिसमें ये बताया गया कि हमारा उद्देश्य अपने घर, आसपास, अपने शहर और देश को स्वच्छ रखना है।
महिलाओं ने शपथ ली कि, वे केवल अपने घर की ही साफ सफाई नहीं बल्कि आस-पास की जगह और शहर को भी साफ रखने में अपना सहयोग करेंगी और साथ ही लोगो को भी स्वच्छ भारत के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
महिलाओं ने रैंप वाक भी की, जहां उन्होंने थीम वॉक का कोंटेस्ट रखा था। यानी एक महिना मेंस बन कर आएगी तो वहीं दूसरी लेडी ही। ताकी जब वह वॉर करें तो वह एक कपल की तरह नजर आएं।
इस थीम रेंप वॉक में एक पेयर को गृहलक्ष्मी टीम की तरह से प्राइज भी दिया गया। वहीं इसके अलावा यहां कई गेम्स का मज़ा उठाते हुए जमकर मस्ती की गई।
'गृहलक्ष्मी क्वीन' बनने के लिए महिलाओं में जबरदस्त कम्पटीशन देखने को मिला। हर कोई खुद को एक-दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ में लगी थी। रैंप पर सभी का गजब का कॉन्फिडेंस देखने को मिला।
इस कम्पटीशन में सबको पीछे छोड़ते हुए गृहलक्ष्मी की तीन रनर अप को चुना गया। पहली विजेता यानी गृहलक्ष्मी क्वीन सुमिता अत्री, पहली रनर्अप नीतू छाबड़ा और तीसरी रनर्अप मोनीका धतुरीया।
इस शानदार क्लब के कमेटी मेंबर्स थे- सुनीता जैन, कोमल जैन, शिवानी जैन, पुष्पा ओझा, किरण सेठ।
वहीं गृहलक्ष्मी दोपहर में महिलाओं को 'डाबर' की और से भी प्राइज दिया गया था, उन महिलाओं के नाम है उपासना शुक्ला, सुजिता छाबड़ा और सानीया रॉय।
कमेंट करें