ऊर्जा वुमन्स क्लब के साथ गृहलक्ष्मी टीम की होली और वुमन्स डे सेलिब्रेशन में दिखा महिलाओं का जलवा
दूसरों के रंग में खुशियों के रंग भरने वाली महिलाओं के जीवन में मस्ती के पल बहुत कम आते हैं और इसी को समझते हुए गृहलक्ष्मी की टीम लेकर आती है गृहलक्ष्मी दोपहर का खास आयोजन और इस बार तो मौका था होली के साथ ही महिला दिवस का। ऐसे में 7 मार्च यानि कि शनिवार दोपहर गृहलक्ष्मी टीम पहुंची ‘ऊर्जा ऑल वुमन्स एसोशिएशन' की होली और वुमन्स डे सेलिब्रेशन में, जहां गृहलक्ष्मी टीम संग ऊर्जा क्लब की महिलाओं ने मस्ती के रंग बिखेरे। कार्यक्रम की शुरूआत में सिंगर दिलप्रीत ने अपनी बेहतरीन गायिकी से शमां बांध दिया।
इसके बाद ऊर्जा क्लब की महिलाओं ने भी हुनर दिखाते हुए रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
स्वच्छ भारत की शपथ
कार्यक्रम में न सिर्फ महिलाओं ने मस्ती की बल्कि स्वच्छ भारत की शपथ भी ली, जिसमें महिलाओं ने शपथ ली कि वे केवल अपने घर की ही साफ सफाई नहीं बल्कि आस-पास की जगह और शहर को भी साफ रखने में अपना सहयोग करेंगी और साथ ही लोगो को भी स्वच्छ भारत के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
रैंप पर दिखाया जलवा
इसके अलावा गृहलक्ष्मी दोपहर के आयोजन में महिलाओं को अपनी अदाओं का जलवा दिखाने का भी मौका मिला। जहां महिलाओं ने रैंप वॉक में हिस्सा लिया, इसमें क्वीन का टाइटल दिया गया श्रीमती वंशु को और फर्स्ट रनर अप रही श्रीमती मंजु शर्मा और सेकंड रनरअप श्रीमती आरती चावला।
महिलाओं को मिले टाइटल्स
गृहलक्ष्मी की तरफ से ऊर्जा क्लब की महिलाओं को उनकी पर्सनालिटी के आधार पर विभिन्न टाइटल भी दिए गए। जिसमें मिस अर्ली बर्ड का टाइटल मीना अग्रवाल ने जीता तो वहीं मिस फिट एंड एक्टिव का टाइटल नीतू कोहली और मिस कलरफुल का टाइटल विमल चावला के नाम रहा, जबकि मिस चटरपटर बनी रमा बरीजा और मिस दीवा का खिताब जीता प्रीत कौर ने ।
वहीं इस कार्यक्रम की रौनक रही दिल्ली डार्लिंग शो फेम पूजा दुआ, मॉडल और एक्ट्रेस निधि बक्शी और फैशन ब्लॉगर अंजली दीक्षित, जिनका स्वागत ऊर्जा क्लब की प्रेसीडेंट ज्योति लूथरा ने फूलों के गुलदस्ते के साथ किया ।
कमेंट करें