16th March 2020
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही नये सितारों के अभिनय पर कड़ी नजर रखते हैं।
साथ ही जब कभी उन्हें ऐसा लगता है कि किसी खास सितारे की एक्टिंग वास्तव में प्रंशसनीय है तो उनकी हौंसला अफजाई एक अलग अंदाज में करने से भी बिग बी कभी पीछे नहीं हटते। ऐसा कई बार हुआ है कि बहुत से अपकमिंग एक्टर्स जिन्होनें अपनी पहली ही फिल्म में अपने एक्टिंग के दम पर बिग बी को प्रभावित कर दिया हो या जिनकी एक्टिंग बिग बी को दिल से पसंद आई हो। बालीवुड के महानायक ने हमेशा ही हौंसला अफजाई भरी चिट्ठी लिखकर, प्यार भरा गुलदस्ता देकर उस एक्टर की तारीफ विशेष तौर पर की है। ऐसे एक्टर्स की एक लंबी लिस्ट है। सिद्धांत चर्तुवेदी, विकी कौशल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुर्राना, राजकुमार राव, रणदीप हुडा, कंगना राणावत, सुशांत सिंह राजपूत और अब इस लिस्ट में नाम आया है 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म की अपकमिंग सुपर स्टार राधिका मदान का। 24 वर्षीय राधिका ने अपने करियर की शुरूआत टीवी जगत से की। 'मेरी आशिकी तुमसे ही' कि ईशानी अरोड़ा हर घर की चहेती बनने के बाद उन्होनें बालीवुड की ओर रूख करते हुए बहुत कम समय में ही अलग तरह के किरदार निभाये हैं। जिसमें फिल्म 'पटाखा' जोकि राजस्थान के लेखक चरण सिंह की कहानी पथिक के दो बहनों पर आधारित है वहीं अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' जिसमें उन्होनें इरफान खान की बेटी का किरदार निभा बिग बी का दिल जीत लिया है। अमिताभ ने उन्हें उनके निभाये किरदार के लिए प्रशंसा भरा पत्र लिख एक प्यारा सा गुलदस्ता भेज उनकी हौंसला अफजाई की है। राधिका ने बिग बी के भेजे लेटर के बारे में यह कहा है कि मैं अपने हर फिल्म के बाद यह सपना देखा करती थी कि अगले दिन कोई दरवाजे पर बेल बजाते हुए एक गुलदस्ता लेकर आए और साथ ही बिग बी के हाथों से लिखा लेटर जिसे देखते ही मैं बेहोश होती जाती हूं। पर जब आज हकीकत में देखा यह सपना सच हो गया है तो बेहोशी तो नहीं आई लेकिन क्या कहूं क्या नहीं नि:शब्द हूं ऐसे मौके पर। बॉलीवुड के महानायक से ऐसा प्रंशसा भरा पत्र पाकर अब और ज्यादा मेहनत करने और साथ ही और भी ज्यादा जिम्मेदारी भरी एक्टिंग करने की प्रेरणा मिली है। उनके प्रशंसा भरे पत्र के लिए मैं दिल से अभिभूत हूं।
ये भी पढ़े-
अपनी एंट्री पक्की करें गृहलक्ष्मी किटी पार्टी के लिए
गृहलक्ष्मी के संग दिलकश फोटो सैशन में आप भी हो सकते हैं शामिल
कौन है आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
गुजरात का कच्छ इन दिनों फिर चर्चा में है और यह चर्चा...
वैसे तो 'कुम्भ पर्व' का समूचा रूपक ज्योतिष शास्त्र...
ज्ञान की देवी के रूप में प्राय: हर भारतीय मां सरस्वती...
लोकगीतों में बसंत का अत्यधिक माहात्म्य है। एक तो बसंत...
कमेंट करें