16th March 2020
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले किंग खान का मुंबई स्थित बंगला 'मन्नत' किसी आलीशान महल से कम नहीं।
आए दिन उनका ये घर चर्चा में बना रहता है। चाहे कोई कहीं भी रहता हो एक बार अगर मुंबई जाए तो शाहरुख के बंगले को जरूर देखना चाहता है। शाहरुख का परिवार पहले इसी बंगले के पीछे रहा करता था। कहा जाता है कि शाहरुख अपने संघर्ष के दिनों में जब भी इस आलीशान भवन के नीचे से गुजरा करते थे तो इस बंगले को खरीदने के सपने देखा करते थे। आज 'मन्नत' को जन्नत जैसा खूबसूरत बनाने का पूरा श्रेय शाहरुख की पत्नी गौरी खान को जाता है।
गौरी खान जब कभी विदेश जाती हैं तो अपने घर की सजावट के लिए कुछ ना कुछ एन्टिक, कुछ यूनिक सा पीस जरूर लेकर आती हैं, जिससे उनके घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाए। किंग खान को जब भी सुकून के पल गुजारने होते हैं तो उनके लिए उनका घर ही सबसे पहली पसंद होता है। उनकी पत्नी भी इस बात का विशेष ध्यान रखती हैं कि उनके पति और बच्चों को घर में ही सारी सुविधाएं मुहैया हो सकें। उनके घर में बड़े- बड़े बेडरूम के साथ ही बड़ा सा लॉन, होम थियेटर, लाइब्रेरी, जिम और दिन भर की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।
अभी हाल ही में राजकुमार राव ने शाहरुख के साथ एक पिक्चर शेयर की है, जो तस्वीर शाहरुख के घर के अन्दर की है। तस्वीर के पीछे एक बड़ी सी लाइब्रेरी दिख रही है जो बहुत ही खूबसूरत और शानदार जान पड़ रही है। लगभग 25 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे शाहरुख खान ने अपनी मेहनत के दम पर हर वो चीज हासिल की है, जिसकी कमियां उन्होनें अपने जीवन के शुरूआती दौर में झेली थीं। आज जब भी कोई स्पेशल मोमेंट हो शाहरुख अपनी बॉलकनी से उनके फेवरेट पोज में अपने हर एक फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं। शाहरुख की अपकमिंग फिल्मस का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
मैं एयरपोर्ट लुक्स के चक्कर में नहीं पड़ती, मुझे सिर्फ कंफर्टेबल रहना पसंद है- सोनाक्षी सिन्हा
गृहलक्ष्मियों के साथ अक्षय कुमार चले मिशन मंगल करने
ये है बॉलीवुड के 6 सौतेले भाई-बहन, फिर भी छिड़कते हैं एक-दूजे पर अपनी जान...
क्या है वो खास कारण जिसकी वजह से ब्यूटी कांटेस्ट में...
आपसी मतभेद में तलाक हो जाना अब आम हो चुका है। कई बार...
रूस की लग्जरी गैजेटस कंपनी केवियर ने सबसे मंहगा हेडफोन...
बच्चे के जन्म के साथ ही अधिकांश माँए हर रोज शिशु को...
कमेंट करें