पूरे देश में कल बीती रात दीवाली सा माहौल पूरे देश में बन गया।
ऐसे में बॉलीवुड के ना सिर्फ सुपर स्टारर्स बल्कि हसीन बालाएं भी इस नेक पहल में आगे आईं। तो आइए देखते हैं कल किन- किन हीरोईन्स ने किन तरीकों से दिया अपना समर्थन!
कैटरीना कैफ-
कटरीना कैफ ने कल रात नौ बजे नौ मिनट अपनी छत पर कैंडिल्स जलाते हुए इंस्टा पर यह पोस्ट किया है कि जब चारों तरफ अंधेरा हो तो फिर ये एकता की रौशनी ना जाए।
2. जानह्वी कपूर-
जानह्वी कपूर ने भी अपनी एक प्यारी और बेहद ही खूबसूरत सी एक तस्वीर लगाई जिसमें वह अपने बॉलकनी में बैठी कैंडिल्स जला दूर आसमान को देख रही हैं। इस पिक में जानह्वी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
3. सनी लियोन-
सनी लियोन ने भी एक कैंडिल जलाते हुए एक प्यारी से तस्वीर इंस्टा पर लगाई , जिसमें उन्होनें उन लोगों को ढेर सारा प्यार दिया है, जो इस लॉक डाउन और कोरोना के दौरान संक्रमित हो रखें हैं या अपनी किसी भी स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं।
4.अनुष्का शर्मा-
अनुष्का शर्मा ने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर अपने पति विराट कोहली के साथ शेयर करते हुए यह लिखा है कि मैं हमेशा से ही दिया जलाती आई हूं और आज जब मेरा देश, देश के लोग इस संकट से गुजर रहे हैं तो ऐसे में इस दीये की रौशनी हर उस इंसान पर पड़े, जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। मेरा देश जल्दी ही इस विपत्ति की घड़ी से निकल सके।
5. करिश्मा कपूर-
करिश्मा कपूर ने भी कल रात की तस्वीर साझा करते हुए इंस्टा पर पोस्ट करते हुए देश के नाम जय हिंद लिखा है।
6. कृति सेनन-
कृति सेनन ने अपनी इंस्टा पर कैंडिल जलाते हुए एक तस्वीर लगाई है, जिसमें लिखा है कि ईश्वर की प्रार्थना के लिए हर पल अनमोल है।
7. टिस्का चोपड़ा-
टिस्का चोपड़ा ने इंस्टा पर अपनी एक कैंडिल के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि नहीं पता यह कैंडिल जलाना कितना फायदेमंद होगा पर एक चीज निश्चित है कि ऐसा कर अच्छा महसूस हो रहा है। देश की एकता का पता चल रहा है।
8. उर्वशी रौतेला-
अभी के समय की फिट एंड फाइन ऐक्टर्स उर्वशी रौतेला ने भी अपनी एक बहुत प्यारी और खूबसूरत सी दीया जलाते हुए इंस्टा पर फोटो शेयर कर हर किसी के लिए मंगलकामना की है।
9. दीपिका पादुकोण-
दीपिका पादुकोण ने भी अपने पति रणवीर सिंह के साथ इंस्टा पर एक पिक लगाई है और यह लिखा कि यह बुरा दौर जल्द खत्म हो।
10. आलिया भट्ट-
आलिया भट्ट ने भी इंस्टा पर कैंडिल की एक पोस्ट लगाते हुए बचपन की एक कहानी साझा की और साथ में यह भी कहा कि बचपन में भले इस प्रकाश का मतलब मुझे ना पता हो पर आज इसके असल मायने मैं बहुत अच्छे से समझ सकती हूं। हम जिस दौर में भी रहें अच्छे या बुरे बस अपने अंदर के उजाले को ना बुझने दें।
कमेंट करें