20th May 2020
खूबसूरत त्वचा और सेहतमंद बाल किस महिला की चाहत नहीं होती ? लेकिन इनकी अगर ढंग से केयर नहीं की जाए तो यही बाल बेजान रूखे लगने लगते हैं और जल्दी झड़ भी जाते हैं।आजकल कोरोनावायरस के कारण अधिकांश लॉक डाउन की वजह से घर में है तो इनकी केयर करना और भी आसान है। कलरफुल बालों की देखभाल करें।
बालों में कलर करने से लुक में बदलाव तो आता है लेकिन कलर्ड बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं है। एक समय के बाद हर हेयर कलर अपना प्रभाव छोड़ने लगता है। सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणें, प्रदूषण, हद से ज्यादा स्टाइलिंग, कैमिकल ट्रीटमेंट से बाल खराब होने लगते हैं, यह सब कारण कलर किए बालों पर और भी खराब प्रभाव डालते हैं। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान ऐसा क्या किया जाए कि बालों पर कलर लंबे समय तक टिके और वह स्वस्थ बने रहें।
हाईलाइट करने से बचें
बाल ज्यादा जल्दी कलर और हाईलाइट करने से बचें क्योंकि इससे बाल रूखे हो जाते हैं, चमक खोने लगते हैं। साथ ही कलर करने में तकनीक का सही इस्तेमाल हुआ है या नहीं, इसपर भी काफी कुछ डिपेंड करता है इसलिए कलर्ड बालों के लिए हमेशा कलर प्रोटेक्टिंग शैम्पू का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ये खास तौर पर कलर्ड बालों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।
3 स्टेप्स करें फॉलो
बढ़िया हेयर केयर रूटीन फॉलो करने के लिए तीन स्टेप्स अपनाएं। बालों में शैम्पू के बाद उनकी केयर करने के लिए मास्क लगाएं। इसके बाद तीसरी स्टेप में बालों को डैमेज से बचाने के लिए सीरम का उपयोग करें। इससे बालों को पोषण मिलता है, बालों का कलर प्रोटेक्ट होता है और बाल उलझने से बच जाते हैं।
ओवर स्टाइल से बचें
कई बार स्टाइल के चक्कर में हम बालों का नुकसान कर बैठते हैं जैसे कि स्ट्रेट बाल के लिए स्ट्रेटनर का उपयोग करते हैं। इस दौरान बालों में बहुत ज्यादा हीट लगती है।इससे बालों का कलर तो उड़ता ही है, वो रूखे हो जाते हैं और टूटने भी लगते हैं। इससे बचने के लिए गर्म उपकरणों का बालों में प्रयोग करने से पहले उसपर हीट प्रोटेक्टंट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इसके बाद ही स्टाइलिंग या ब्लो ड्राय करें। इससे बालों में नमी बनी रहेगी और यह हीट से होने वाले नुकसान से बालों को बचा लेगा।
ज्यादा शैम्पू से बचें
बालों को ज्यादा शैम्पू से न धोएं। हफ्ते में दो बार बाल धोना ठीक है लेकिन अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आप दो से ज्यादा बार शैम्पू कर सकते हैं। बाल धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से कलर जल्दी उड़ता है।साथ ही इससे हेयर क्यूटीकल्स जल्दी खुल जाते हैं जिससे बालों में कलर ज्यादा दिन तक नहीं टिकता। शैम्पू के समय बालों में 5 मिनट तक कोई हेयर मास्क लगाएं और फिर उसे धो लें। इससे आपके कलर्ड बाल स्वस्थ नजर आएंगे और इन्हें भरपूर पोषण भी मिलेगा।
धूप से बचाएं
अपने बालों को धूप से बचाएं। सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणें बालों का कलर उड़ा देती हैं और उनकी नमी खत्म कर रूखा बना देती हैं। इसलिए धूप में निकलने से पहले अपने सिर को स्कार्फ या हैट से ढंक लें जिससे बालों पर सीधे धूप न पड़े और वो डैमेज होने से बच जाएं।
यह भी पढ़ें
क्या है वो खास कारण जिसकी वजह से ब्यूटी कांटेस्ट में...
आपसी मतभेद में तलाक हो जाना अब आम हो चुका है। कई बार...
रूस की लग्जरी गैजेटस कंपनी केवियर ने सबसे मंहगा हेडफोन...
बच्चे के जन्म के साथ ही अधिकांश माँए हर रोज शिशु को...
कमेंट करें