21st May 2020
विश्व सुंदरी एश्वर्या किसी नाम का मोहताज नहीं।
हांलाकि एश्वर्या इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने में लगी हैं। पर कभी ऐसा भी वक्त हुआ करता था जब चारों तरफ एश्वर्या की ही फिल्मों के चर्चे हुआ करते थे। इन्हें टाइम की कमी की वजह से कई फिल्मों को छोड़ना पड़ता था। आज एश्वर्या अपनी शादी-शुदा जिंदगी को संवारने में व्यस्त हो चली हैं। पर इसका यह मतलब कतई नहीं कि इंडस्ट्री में एश्वर्या को चाहने वालों की कमी हो गई हो।
आज भी आम पब्लिक एश्वर्या के करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी को करीब से जानने की इच्छा रखता है। इसी कड़ी में इन दिनों एश्वर्या की बचपन की कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को उनके भाई आदित्य ने साल 2018 में उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए शेयर किया था। इस तस्वीर में एश्वर्या अपने भाई आदित्य के साथ क्यूट से फ्रॉक और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। यह तस्वीर अचानक से वापस से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इसमें कोई शक नहीं कि एश्वर्या ने ना सिर्फ भारतीय सिनेमा बल्कि इंटरनेशल मूवीज में भी अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। हाल ही के दिनों में इनकी एक 15 साल पुरानी कैलेंडर शूट के दौरान की तस्वीर भी वायरल हुई थी। एश्वर्या की इन फोटोज को "अतुल कासबेकर" ने क्लिक किया था। दो फोटोज में इन्होनें व्हाइट और गोल्ड कॉम्बिनेशन कैरी किया था तो वहीं तीसरी फोटो में उन्हें हुडी के साथ शाइनी पीच लुक में देखा गया। साथ ही साथ एक पुराने वीडियो जिसमें वह किसी अवार्ड फंक्शन में स्पीच देती नजर आ रहीं थी इनके लुक की काफी चर्चा हुई थी। यह वीडियो साल 2002 की थी। अभी हाल ही में ऐश ने अपनी प्यारी बेटी "अराध्या के द्वारा बनाई पेंटिंग इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। आराध्या ने अपनी इस पेंटिंग के जरिये कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया था। एश्वर्या ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था "मेरी बेटी आराध्या का प्यार और आभार..!
शक्ति का नाम नारी, धैर्य, ममता की पूरक एवम् समस्त...
बचत करना जरूरी है लेकिन खर्च भी बहुत जरूरी है। तो बात...
कोलेस्ट्रॉल कम करने के आसान तरीके
एक दिन में कोई शहर घूमना हो तो आप कौन सा शहर घूमना...
कमेंट करें