22nd May 2020
बच्चों को संस्कार दीजिए पर पहले खुद उन पर अमल कीजिए ।
स्कूल में दिन का अधिकांश हिस्सा बिताने के बावजूद, परिवार का बालक के व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण पे बहुत असर होता है । कोरोना संकट के चलते बच्चों का अधिकतर समय आॅनलाइन क्लासेज़ के दौरान घर पर ही व्यतीत होने वाला है। वर्तमान परिपेक्ष्य में गलाकाट स्पद्र्धा के चलते सम्भवतः हम बच्चों को सफल होना तो सिखा रहे हैं, पर संस्कार नहीं दे पा रहे हैं, नतीजा, अवसाद और आत्महत्या के मामलें सामने आते हैं ।
क्या हमने अपने बच्चों को ये संस्कार दिए है ?
इंटीग्रेटी-
बच्चों को स्वयं के प्रति और दूसरों के प्रति ईमानदार होना सिखाए । जो व्यक्ति अपनी आत्मा की आवाज सुनता है, चैन से सोता है ।
लव एण्ड रिस्पैक्ट-
बच्चों को सिखाईये कि वे खुद को प्यार करें और स्वयं को इज्जत दें । ईश्वर की दी हुई हर नैमत से वे यदि संतुष्ट होंगे तो खुद को प्यार कर सकेंगे ।
बी सेन्सीटिव टू अदर्स-
बच्चों को दूसरे लोंगो की भावनाओं और जरूरतों की कद्र करना सिखाईए । दान और दया एक प्यार भरे दिल की निशानी होती हैं ।
डू याॅर बेस्ट-
जीतना हमेशा जरूरी नहीं होता बच्चों को समझाना आवश्यक है । अपना सर्वश्रेष्ठ करना जरूरी है ।
एड्यूकेट याॅरसेल्फ-
बच्चों को सिखाईये कि ‘नालेज इज पावर' इसीलिए वे ज्ञान अर्जित करते रहे और उसे अपनी ढाल बनाये ।
एक्ट आॅन कनविक्षन कायम रखें-
बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि वे अपने विश्वास पर कायम रहें । दुनिया का डटकर मुकाबला करें । गलत होते देख चुपचाप बैठे नहीं बल्कि रिऐक्ट करें ।
फेयर प्ले-
बच्चों को न्यायपूर्वक रहने की कला सिखाएॅ । गल्ती हो जाने पर उसे एडमिट करना सिखाए ।
मेकिंग च्वाईस-
बच्चों को चुनना सिखाएं । ढेर सारे विकल्पों में से एक चुनना हो तो क्या करें ।
लव नेचर-
प्रकृति से अंधाधुंध छेड़छाड़ का नतीजा हम भुगत रहे हैं इसीलिए बच्चों को वृक्षों, पषु पक्षियों से प्यार करना व प्राकृतिक पदार्थो को सहेजना सिखाएॅ ।
थिंक ग्लोबली-
बच्चों को सिखाया जाना आवष्यक हैं कि सम्पूर्ण देष समाज को साथ ले के चले । वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से ही जग का उद्वार हो सकता है ।
बच्चों को संस्कार दीजिए पर पहले खुद उन पर अमल कीजिए ।
शक्ति का नाम नारी, धैर्य, ममता की पूरक एवम् समस्त...
बचत करना जरूरी है लेकिन खर्च भी बहुत जरूरी है। तो बात...
कोलेस्ट्रॉल कम करने के आसान तरीके
एक दिन में कोई शहर घूमना हो तो आप कौन सा शहर घूमना...
कमेंट करें