वैसलीन है बड़े का काम, ये 7 ब्यूटी टिप्स करेंगे कमाल
वैसलीन एक पेट्रोलियम प्रोडक्ट है जो अक्सर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है। यहां ऐसे ही अपने ब्यूटी रूटीन में इन टिप्स को अपनाकर देखिए
वैसलीन हमारे दिनचर्या में रोज उपयोग में आता है। वैसलीन के फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। सर्दियों में फटे होंठों से लेकर रुखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत अच्छा उत्पाद है। आज भी बच्चों के गाल फट जाने पर, जली त्वचा पर वैसलीन लगाते है, लेकिन इसके अलावा भी वैसलीन के कई फायदे और उपयोग है, जिनसे आप अब तक अनजान हैं। आप अपनी जीवनशैली में किन-किन तरह से वैसलीन का उपयोग कर सकते है, यह जानने के लिए इन ब्यूटी टिप्स को एक बार जरुर ट्राय करें।
- अगर आप अपनी पलकों को सुंदर, काला और घना देखना चाहते है, तो वैसलीन को अंगुली में लेकर पलकों के उपर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा कम से कम सप्ताह में तीन से चार दिन करने से पलकें खूबसूरत और चमकदार दिखने लगेंगी। खास बात यह है कि पलकों के बाल सॉफ्ट भी रहेंगे।
- वैसलीन फटे होंठ पर लगाने पर इस समस्या से छुटकारा दिलाता हैं। साथ ही साथ कोई भी फल लेकर उसके अंदर के गुदे में वैसलीन को मिक्स करके घर पर नेचुरल लिपबाम बनाकर तैयार कर सकते हैं और इस लिपबाम को होंठों पर लगाने से यह कोमल और गुलाबी बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही अगर वैसलीन को गुलाब की पंखुड़ियों के साथ मसलकर होंठों पर लगाएंगे तो धीरे-धीरे होंठों पर गुलाबीपन दिखने लगेगा।
- बालों में कलर करने से पहले बालों के आसपास वैसलीन की एक परत लगा लें जैसे कानों के ऊपर, गर्दन के पीछे अच्छे से लगा लें। इससे हेयर कलर के दाग आपकी त्वचा पर नहीं पडेंगे। साथ ही साथ हाथों की कोहनी पर वैसलीन को रब करें। इससे फटी हुई दरारें भर जाएगी और कोहनी मुलायम और बेहद गोरी दिखेगी।
- सर्दियों में फटी एड़ियों के लिए भी वैसलीन का उपयोग करते है। रात को बिस्तर पर जाने से पहले फटी एड़ियों पर वैसलीन अच्छे से मालिश कर के पैरो में मोजे पहन लें। हर रोज ऐसा करने से फटी एड़ी की दरारें भर जाएगी और एड़ी बेहद मुलायम लगने लगेगी।
- वैसलीन का उपयोग लकड़ी के फर्नीचर ले दाग-धब्बे हटाने के लिए भी किया जाता हैं। कितनी बार बारिश में नमी की वजह से फर्नीचर पर धब्बे या फिर खरोंच के निशान पड़ जाते हैं। जहां पर निशान है, उस जगह पर वैसलीन को 24 घंटे तक लगा कर रखें। अगले दिन फर्नीचर एक दम नया जैसा लगने लगेगा।
- कभी अंगुली में अंगूठी फंस जाए, तो वैसलीन इसे निकालने का बहुत अच्छा तरीक है। अंगूठी के आसपास वैसलीन लगा लें, फिर अंगूठी को धीरे से आगे और फिर पीछे की ओर खींचे। अंगुली में फंसी हुई अंगूठी आसानी से निकल जाएगी।
- वैसलीन को हाथों में लेकर रगडें और दो मुंहे बालों पर दोनों हाथों की मदद से मालिश करें। 25 से 30 मिनट बालों में लगाकर रखें और बालॆ को शैम्पू से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करेंगे तो आप अपने बालों में अन्तर पाएगें। बाल मजबूत और चमकदार दिखाई देंगे।
वर्टिकल गार्डन या ग्रीन वॉल के बारे में सोच रहे हैं, तो ये 6 आइडियाज़ काम के हो सकते हैं
किचन में चींटियों से पाना है छुटकारा, तो अपनाएं 5 घरेलू उपाय
कमेंट करें