जब घर पर काटने हों बाल
घर पर बाल काटने की शुरुआत लॉकडाउन में हर घर के किसी न किसी सदस्य ने की ही है। लेकिन ऐसा करते हुए कुछ बातों को ध्यान जरूर रखें।
बीते कुछ महीने ऐसे रहे कि सबने घर पर ही बहुत कुछ करना सीख लिया। किसी ने खाना बनाना सीखा तो किसी ने ऑनलाइन काम करना सीख लिया। बाल काटना भी इन्हीं कामों में शुमार रहा। लोगों ने घर पर ही खूब बाल काटे और खुद को स्टाइल दिया। कई लोगों को कटिंग के बाद लुक अच्छा मिला लेकिन कुछ के हाथों से गलती भी हुई। दरअसल सबका रिजल्ट वैसा नहीं आया, जैसा सोचा गया था। आप भी बाल घर पर काटने की प्लानिंग कर रही हैं तो उन ट्रिक्स को जान लीजिए, जिनके साथ बेहतरीन बाल काटे जाना आसान होता है। ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिसके साथ घर पर स्टाइलिश और पर्फेक्ट बाल काटना कठिन नहीं लगेगा। हो सकता है, आप आगे कभी पार्लर से बाल कटवाने की सोचें भी न। इसलिए बाल काटने की आसान प्रक्रिया को आइए जान लें-
कौन सा कट-
अब जरूरी है कि वो कट प्लान कर लिया जाए, जिसके साथ आप खुद को देखना चाहती हैं। इसलिए कुछ सवालों के जवाब खुद से पूछ लीजिए, जैसे-
- कौन से कट में आप खुद को देखना चाहती हैं?
- बालों की कितनी लंबाई काटनी है?
- क्या परिवार की भी कोई ओपिनियन है?
- क्या किसी का कट आप अपनाना चाहती हैं?
चेहरे के हिसाब से-
हर शख्स को अपने चेहरे के आकार के हिसाब से ही हेयर कट चुनना चाहिए-
ओवल- अगर चेहरा ओवल है तो इस पर किसी भी तरह का हेयर कट अच्छा लगता है।
राउंड- इस चेहरे पर ऐसा कट होना चाहिए, जिससे बालों का लुक फुलनेस वाला लगे। इसमें गाल के ऊपर भरे हुए और चीकबोन के नीचे से पतले बाल हो तो चेहरा नैरो लगता है।
हार्ट शेप- इसमें ऊपर की तरफ के बालों में कम फुलनेस और नीचे की ओर ज्यादा फुलनेस देने वाले स्टाइल चुनने चाहिए।
डायमंड शेप- बहुत सारे लेयर वाला स्टाइल इसमें अच्छा लगेगा।
सबसे पहले-
आपको बाल अच्छे से काटने हैं तो इनको गीला कर लेना सबसे अच्छा विकल्प है। धो लेने से बाल काटना आसान हो जाता है। इस तरह से बाल एक साथ चिपक से जाते हैं और कैंची को सही दिशा में साधना आसान हो जाता है। बाल काटते समय स्प्रे बोतल भी साथ रख सकती हैं ताकि बाल सूखते ही उन्हें गीला किया जा सके।लेकिन ऐसा सिर्फ स्ट्रेट बालों के साथ किया जाना चाहिए। कर्ली बालों को गीला करके काटना कठिन होता है। दरअसल गीले करने से कर्ली बाल भी सीधे दिखेंगे और आप इन्हें सही नहीं कट पाएंगी।
बालों के बनाएं भाग-
आप जब भी सैलून जाती होंगी तो आपकी स्टाइलिस्ट जरूर आपके बालों को कई हिस्सों में बांट देती होगी। आपको लगता होगा ये उनका अपना खास तरीका है बाल काटने का, मगर ऐसा नहीं है। बाल काटे ही इस तरह से जाते हैं। इससे बालों इतने मैनेज हो जाते हैं कि उन्हें आसानी से काटा जा सके। आप चाहें तो बालों को दो भागों में बांट लें या फिर कई और भागों में भी इन्हें बांटा जा सकता है।
थोड़ा कम ही काटें-
आपने बालों की जितनी भी लंबाई काटने का सोचा है, उससे थोड़ा कम ही काटें। इसके दो फायदे होंगे, पहला ये कि गलती के बाद भी सुधार की गुंजाइश रहेगी। दूसरा ये कि आप अगर गीले बालों में कटिंग कर रही हैं तो बाल सूखने के बाद ये थोड़े और छोटे दिख सकते हैं।
लेयर काटनी है तो-
अगर आप अपने लंबे बालों में लेयर काटना चाहती हैं तो इनकी एक पोनी टेल बनालें वो भी फॉरहेड पर। मतलब ये चोटी आपके चेहरे पर आएगी और अपनी बनी बनाई जगह से उल्टी जगह बनेगी। अब इसे नीचे से हॉरिजेंटली काट लीजिए। बस आपके लेयर कट बाल तैयार हैं।
बातें, जो बैठा लें दिमाग में-
जब घर पर बाल काटने की बारी आए तो आपके पास सैलून की तरह इन्सट्रूमेंट होना जरूरी नहीं है। लेकिन कुछ जरूरी बातें ये रहीं-
अच्छी कैंची-
बाल काटने की प्लानिंग की है तो एक अच्छी कैंची आपका खूब साथ निभा सकती है। इसके बिना आप कोई कलाकारी करने की सोचिएगा भी नहीं। आपकी कैंची बहुत शार्प होनी चाहिए। कोशिश यही कीजिए कि आप बाजार से या ऑनलाइन प्रोफेशनल कैंची मांगा लें। इसके बाद ही घर पर बाल कटाने की प्लानिंग करें।
खुद के बाल-
जब खुद के बाद काटने की बारी आए तो कोशिश करें कि आपके साथ कोई न कोई हो। क्योंकि अपने बाल काटना थोड़ा कठिन होता है। अगर कोई न मिले तो आप कई सारे शीशों का इस्तेमाल करें। इस तरह से आपको अपनी गलती पता चलती रहेगी।
थोड़े से हो शुरुआत-
बाल काटने की शुरुआत करें तो पहले छोटे-छोटे हिस्से काटिए। इससे गलती करने की संभावना काम रहेगी।
ट्रिम करें ऐसे-
शुरुआत में जब ट्रिम की प्लानिंग करें तो शुरुआत किसी नए स्टाइल से न करें बल्कि पहले से मौजूद की स्टाइल को ही कट करें।
धोना और सुखाना-
बालों को धोने के बाद सुखा कर ही काटने की शुरुआत करें। दरअसल बाल सूखने के बाद थोड़े छोटे हो जाते हैं। इससे आपको बहुत ज्यादा बाल नहीं काटने पड़ेंगे।
बाल लंबे हैं तो-
आपके बाल लंबे हैं तो सबसे पहले इनको क्लिप से दो हिस्सों में बांट लें। एक बार में एक इंच का चौथाई हिस्सा ही काटें।
बाल छोटे हों तो-
अगर आपके बाल छोटे हैं तो हमेशा किनारे से बाल छोटे करने की शुरुआत कीजिए। इसके बाद किनारे से बाल काटने शुरू करें। क्योंकि छोटे बाल शीशे में नहीं दिखेंगे इसलिए किसी को बाल दिखा कर पूछ लें। कान के पास काटते समय सावधानी रखें।
घुंघराले बाल हैं तो-
आपके बाल घुंघराले हैं तो एक ही एंगल पर एक-एक करके सारे कर्ल काटें।
ये भी पढ़ें-
पेरिस:टॉप5जगहें,जहां जाए बिना यात्रा रहेगी अधूरी
कमेंट करें