सिर्फ 30 मिनट में होना है तैयार तो रखें इन बातों का ध्यान
कम समय में तैयार होना आसान बिलकुल नहीं होता है। लेकिन थोड़ी सूझ-बूझ से ये संभव है।
आप तैयार होने में बहुत समय लगाती हैं? अक्सर इसकी वजह से ऑफिस में देर होती है और घर के कामों में भी। तो आपको जरूरत है कुछ ट्रिक्स समझने की। ये वो ट्रिक्स हैं, जो आपको सिर्फ आधे घंटे में तैयार होने का आइडिया दे देंगे। ये आपको बता देंगे कि कैसे आप बिना समय गवाए पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं, जब आप पार्टी के लिए 30 घंटे में तैयार हो जाएंगी तो ऑफिस ले लिए इससे भी कम समय लगेगा, हैं न। 30 मिनट में तैयार होने वाले ट्रिक्स कोई अनोखा काम बिलकुल नहीं हैं बल्कि ये उन्हीं कामों को अलग ढंग से किए जाने के आसान तरीके हैं। इन तरीकों से ही तो आपका समय बचता है और आप जल्दी तैयार होती हैं-
रूटीन हो तय-
सबसे पहले तो आपको अपना एक रूटीन तय करना होगा। इस रूटीन में वो काम पहले रखिए, जो आप आसानी से कर लेती हैं और जिनमें कम समय भी लगता है। अब इस रूटीन को ही हर बार फॉलो करें। फिर कोई कॉन्फ्यूजन होगा ही नहीं। जैसे अगर लिपस्टिक के शेड के बीच चुनना है और ये काम कठिन लग रहा है तो वो शेड चुनिए, जो हर बार अच्छा लगता ही है। इससे समय बचेगा।
एक्सट्रा को कहें बाय-
तैयार होते हुए समय बचाना है तो उन कामों को बाय बोल दीजिए, जिन्हें करे बिना काम चल जाएगा। जैसे बालों की स्ट्रेटनिंग, कार्लिंग आदि। मेकअप में भी कई ऐसे स्टेप होते हैं, जिन्हें समय बचाने के लिए छोड़ा जा सकता है। जैसे कंटयुरिंग या फिर प्राइमर लगाना आदि। मतलब चीजें बेसिक और जरूरी हों तो अच्छा। इससे समय बचाना आसान हो जाता है।
हेडबैंड करेगा मदद-
बालों की स्टाइलिंग भी जरूरी होती है लेकिन जब समय न हो तो बाल खुले छोड़ देना ही स्टाइल में चार-चांद लगा देता है। आप बल खुले रख कर किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगेंगी ही। मगर हो सकता है कि बाल उस ही दिन काफी ग्रीसी लगें। तब ऐसे में आप हेडबैंड का इस्तेमाल करें। मैचिंग या काले रंग का हेडबैंड आपके लुक पर सूट करेगा।
कपड़े कौन से?-
उस दिन आपको कौन से कपड़े पहनने हैं? इसका जवाब एक दिन पहले ही ढूंढ लेना अच्छा रहता है। ताकि जब तैयार होने चलें तो कपड़ों को लेकर कोई सोच-विचार करना ही न पड़े। कपड़ों का चुनाव बहुत सारा समय खराब कर देता है, ये तो आप पहले से जानती ही होंगी। कोई और तैयारी पहले से करें या न करें लेकिन आप कपड़ों का चुनाव जरूर पहले से करें।
मेकअप के लिए 30 मिनट-
1 से 7 मिनट- प्राइमर लगा कर फाउंडेशन लगाएं।
8 से 10 मिनट- कंसिलिंग करें और लूज पाउडर से सेटिंग भी करें।
11 से 15 मिनट- आईब्रो का मेकअप करें और इसे शेप दें।
16 से 25 मिनट- आई मेकअप करें।
26 से 30 मिनट- लिप्स का मेकअप करें। आउटलाइन करें, पेंसिल के साथ लिपस्टिक लगाएं।
कमेंट करें