4th February 2021
त्योहार के साथ ही शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आपने अपनी आउटफिट डिसाइड कर ली है लेकिन ज्वैलरी को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो इन बॉलिवुड दीवाज से टिप्स लेकर आप भी अपने लिए परफेक्ट ज्वैलरी चुन सकती हैं।
1-सोनाक्षी सिन्हा का जंक चोकर जिसे उन्होंने लॉन्ग एंड शॉर्ट के साथ पहना है।
2-परिणीति चोपड़ा का ये चोकर, महारानी चोकर ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट है, जो पूरा डायमंड चोकर है।
3-तारा सुतारिया ने पिंक एंड सी ग्रीन पर्ल चोकर पहना है, जिसे तारा ने लाइट पिंक लहंगे के साथ स्टाइल किया है।
4-नेहा शर्मा का ये चोकर प्रिंसेस चोकर है, जिसे उन्होंने लहंगे के साथ पहना है।
5-शिल्पा ने ग्रीन पर्ल मिक्स चोकर के साथ रानी हार को भी स्टाइल किया है, जिसे उन्होंने पिंक ड्रेस के साथ पहना है।
6-दीपिका पादुकोण ने वाइट पर्ल चोकर के साथ लॉन्ग वाइट हार मैच किया है, ये चोकर पद्मावत चोकर है, जिसे दीपिका ने प्लेन पर्ल बुंदे के साथ पहना है।
7-दिशा पाटनी का ये ब्लैक मेटल चोकर विथ वाइट कट पर्ल जिसे दिशा ने नेट के साथ कैरी किया है।
8-काजोल का ये चोकर नाईट पार्टीस के लिए परफेक्ट है। इसके ग्रीन पर्ल के साथ वाइट कुंदन काजोल के लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।
9-सोनम कपूर का ये चोकर आजकल बहुत चल रहा है, ये मेटल चोकर है, जिसे सोनम ने मेटल झुमके के साथ पेअर किया है।
10-श्रद्धा कपूर ने अनमोल गोल्ड में टैम्प्ल पैटर्न का चोकर पहना है, साथ में उन्होंने इसी के झुमके का सेट भी पहना है, जिसे श्रद्धा ने साड़ी के साथ स्टाइल किया है।
यह भी पढ़ें -बाल होंगे स्ट्रेट, आजमाइए ये घरेलू तरीके
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
गुजरात का कच्छ इन दिनों फिर चर्चा में है और यह चर्चा...
वैसे तो 'कुम्भ पर्व' का समूचा रूपक ज्योतिष शास्त्र...
ज्ञान की देवी के रूप में प्राय: हर भारतीय मां सरस्वती...
लोकगीतों में बसंत का अत्यधिक माहात्म्य है। एक तो बसंत...
कमेंट करें