19th February 2021
सर्दियों में बादाम तेल ना सिर्फ हमारी त्वचा व बालों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी रामबाण है। डाबर बादाम तेल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये तेल अच्छी गुणवत्ता वाले बादामों से बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि त्वचा को निखारने के लिए भी किया जाता है। बादाम तेल दिमाग को तेज करने के साथ शरीर को स्वस्थ बनाता है।
यह प्राकृतिक तरीके से कब्ज को दूर करता है। बादाम तेल कई बीमारियों से बचाव में मददगार है। इस तेल के नियमित सेवन से जहां दिल को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है वहीं ये दिमागी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। यह इम्यून सिस्टम को भी स्ट्रांग बनाने में मदद करता है। बादाम तेल के स्वास्थ्य और सौंदर्य संबंधी बहुत सारे फायदे हैं। आइए जानें-
इसका नियमित इस्तेमाल बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। ये बालों को लंबा और घना बनाता है। बादाम तेल डैंड्रफ में भी लाभकारी है। और स्प्लिटएंडस की समस्या के लिए भी उपयोगी है।
बादाम तेल के इस्तेमाल से त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग बनती है। ये डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है। एंटी एजिंग की तरह काम करता है और त्वचा से टैनिंग कम करता है। त्वचा के रूखेपन को दूर करके नमी प्रदान करता है और त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाता है।
बादाम तेल की नियमित मालिश हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक है। खासतौर पर बच्चों की इस तेल से नियमित मालिश करने से हड्डियां मजबूत होती हैं, इसके अलावा महिलाएं भी बादाम तेल का इस्तेमाल त्वचा व स्वास्थ्य के लिए कर सकती हैं।
बादाम दिमाग को स्वस्थ रखता है। बादाम तेल को दूध में मिलाकर बच्चों को देने से उनका दिमाग स्वस्थ रहता है। बादाम तेल में ओमेगा-6 फैटी एसिड होते हैं, ओमेगा-6 दिमाग के लिए एक आवश्यक तत्व है। इससे दिमाग स्वस्थ रहता है।
बादाम तेल के नियमित सेवन से त्वचा प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने में मदद कर सकता है।
बादाम तेल का सेवन से कॉलेस्ट्रॉल संतुलित रखने में मदद करता है। बादाम तेल के नियमित सेवन से दिल को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें -आईशैडो के अनोखे रंग, लूट लेंगे आपका दिल
स्वास्थ्य संबंधी यह लेख आपको कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सुझाव व लेख भी हमें ई-मेल करें-editor@grehlakshmi.com
गुजरात का कच्छ इन दिनों फिर चर्चा में है और यह चर्चा...
वैसे तो 'कुम्भ पर्व' का समूचा रूपक ज्योतिष शास्त्र...
ज्ञान की देवी के रूप में प्राय: हर भारतीय मां सरस्वती...
लोकगीतों में बसंत का अत्यधिक माहात्म्य है। एक तो बसंत...
कमेंट करें