25th March 2021
इस साल में 15 मार्च को बुमराह अपनी गर्लफ्रेंड संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि शादी से पहले बुमराह और संजना के रिश्ते की कोई खबर मीडिया तक नहीं आई थी। यहां तक की शादी में भी बुमराह ने केवल अपने खास करीबियों को ही न्यौता दिया था। अब दोनों की ही शादी की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बुमराह के साथ संजना की शादी के बाद लोगों में संजना को जानने की जिज्ञासा काफी बढ़ रही है।
हाल ही में दुल्हा बने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छा रहे हैं। बता दें कि इस साल में 15 मार्च को बुमराह अपनी गर्लफ्रेंड संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि शादी से पहले बुमराह और संजना के रिश्ते की कोई खबर मीडिया तक नहीं आई थी।
यहां तक की शादी में भी बुमराह ने केवल अपने खास करीबियों को ही न्यौता दिया था। अब दोनों की ही शादी की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बुमराह के साथ संजना की शादी के बाद लोगों में संजना को जानने की जिज्ञासा काफी बढ़ रही है।
आप भी जरुर जानना चाहते होंगे की आपके पसंदीदा खिलाड़ी बुमराह का दिल जिस पर आया है वह आखिर कौन है। तो चलिए जानते हैं। संजना गणेशन टीवी इंडस्ट्री का ही चेहरा है। संजना ने टीवी चैनल एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भाग लिया था।
इसके अलावा फेमिना ऑफिशियल गॉरजियस भी रह चुकी हैं। संजना स्प्लिट्सविला के कारण काफी सुर्खियों में भी आई थी। संजना ने स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। इस शो को होस्ट सनी लियोनी और निखिल चिनपा ने किया था।
शो के दौरान संजना ने अपने को-कंटेस्टेंट अश्विनी कौल को डेट भी किया था। हालांकि संजना को हाथ में चोट की वजह से शो से बाहर होना पड़ा था। इस बात को खुद अश्विनी ने ही स्वीकार किया था कि वे औैर संजना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अश्विनी ने बताया था कि मैं नहीं जानता कि वास्तव में क्या हुआ था। हमने बात की, दोस्त बने, कनेक्शन बना और फिर चीजें हमारे पक्ष में रहीं। हां मैं संजना को डेट कर रहा हूं लेकिन ऐसे कपल हैं जो अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद संजना ने स्पोटर््स प्रेजेंटर के तौर पर भी अपने करियर को मौड़ दिया।
संजना शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के इंटरएक्टिव शो, द नाइट क्लब की एंकरिंग करती हैं। संजना एक माॅडल भी रह चुकी है। माॅडलिंग के साथ साथ संजना पढ़ाई में भी आगे रही है। वे टाॅपर रही थी।
शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दोनों के साथ में फोटोज को देखकर उनके फेंस भी उन पर प्यार लुटाने से नहीं चुक रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को संजना का स्टाइल और फैशन सेंस भी काफी पसंद आ रहा है। लोग उनके फैशन को फाॅलो भी कर रहे हैैं।
आलिया भट्ट पर भारी पड़ी हिना खान, जलपरी बन कर किया फोटोशूट
वाइट हैड्स से छुटकारा पाने के लिए 7 टिप्स
आपकी यह कुछ आदतें बच्चों में भी आ सकती हैं
'डार्लिंग, शुरुआत तुम करो, पता तो चले कि तुमने मुझसे...
लेकिन मौत के सिकंजे में उसका एकलौता बेटा आ गया था और...
कमेंट करें