बाॅलीवुड के साथ साथ भारतीय इंडस्ट्री में टेलीविजन सीरियल का क्रेज भी लोगों पर छाया रहता है। यहीं नहीं भारतीय टीवी सीरियल की छाप इतनी गहरी है कि इस पर विदेशी लोग भी खुद को नहीं रोक पाते हैं। भारत के साथ साथ विदेशों में भी भारतीय सीरियल काफी पसंद किए जाते हैं। जिस तरह किसी भी बाॅॅलीवुड मूवी में हिरो ही उस मूवी का मेन हिस्सा होता है। वैसे ही हमारे इन टीवी सीरियल में औरतें ही प्राथमिकता पर होती है। अपने अभिनस ने यह टीवी एक्ट्रेस ना सिर्फ अपने दर्शकों के दिलों में जगह बनाती है बल्कि टीआरपी में भी यह अपने शोज को सुपर हिट बनाती है।

दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी की इस बहु को तो आप सभी जानते ही होंगे। बनूं मैं तेरी दुल्हन से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्यांका ने इस शो से बहुत नाम कमाया इसके बाद इन्हें 2013 में उन्होंने ये है मोहब्बतें सीरियल में इशिता का रोल दिया गया। अपने इस किरदार ये दिव्यांका ने शो को नंबर वन की रेस में हमेशा खड़ा रखा।
 
हीना खान

घर घर में अक्षरा के नाम से पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस हीना खान लंबे समय तक सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बनी रही। हीना ने शो को वह मुकाम दिलाया कि यह सीरियल आठ साल हीना के साथ काम करने के बाद अब भी टीवी पर अपने रिकार्ड बना रहा है।

रुबीना दिलैक

हाल ही में बिग बाॅस विनर बनी रुबीना दिलैक को कौन नहीं जानता। रुबिना को बिग बॉस 14 के बाद से तो टीआरपी क्वीन भी कहा जाता हैै। 2008 में छोटी बहू लोगों के घरों में पहचानी जाने वाली रुबिना दिलैक कई शोज में अहम भूमिका में नजर आ चुकी है। यहीं नहीं एक बार फिर रुबिना अपने पूराने शो शक्ति अस्तत्वि के एहसास की सीरियल में दोबारा लाॅट आई है। शो में रुबिना की रीएंट्री होते ही शो की टीआरपी में फिर से भारी उछाल आ गया है।

कृतिका सेंगर

कई टीवी सीरियल में अपने उम्दा अभिनय की छाप छोड़ने वाली कृतिका सेंगर भी अपने शोज को टीआरपी में आगे ले जाने के लिए जानी जाती है। झांसी की रानी में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार करने वाली कृतिका ने पुर्नविवाह, कसम तेरे प्यार की जैसे कई हिट शो किए है। अब कृतिका छोटी सरदारनी शो में अपने अभिनय से शो को नई ऊचाई दे रही है।

जेनिफर विंगेट

कम उम्र में भी टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने वाली जेनिफर विंगेट अब तक कितनी ही टीवी सीरियल को हिट करवा चुकी है। अब भी जेनिफर का जलवा टीवी की दुनिया में कायम है। टीवी के बड़े सीरियल में शामिल सरस्वति चंद्र, कलर्स पर आने वाले सीरियल बेहपनाह और सोनी पर आने वाले सीरियल बेहद दोनों ही सीरियल को जेनिफर ने अलग ही मुकाम दिया है।

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com