दिखावे की दुनिया है। आपके आस-पास भी ऐसे ढेरों लोग होंगे हैं जो अपने चेहरे पर हितैषी होने का मुखौटा पहनें आपकी ही जड़ें काटने में व्यस्त रहते हैं। यकीनन इन्हें पहचानना मुश्किल है और पहचान होने पर कष्ट होना उतना ही जायज। पर तब आपकी मुश्किल और ज्यादा बढ़ जाती है जब आप खुद के घर में ही खुद को ऐसे हितैषी के बीच फंसा पाती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि भला ऐसा कौन हो सकता है? तो जरा अपने आस-पास गौर करके देखिए आपकी या दूसरों की सासों का व्यवहार इससे कुछ मिलता-जुलता है क्या? ऐसा इसलिए क्यूंकि टिपकल सासों की खूबियों में एक यह खूबी भी होती है। जो अपनी बहू के सामने उसकी हितैषाी होने का स्वांग रचने में भी गुरेज नहीं करतीं। जबकि हकीकत में उनके मन में कलुषता होती है। अब सवाल उठता है कि भला मालूम कैसे चले कि सासू मां का प्यार, अपनापन सच्चा है कि स्वांग? यकीनन इसका कोई भी पैमाना नहीं है जिससे इसे नापा और बयान किया जाए। ऐसे में आप वक्त और मौके के हिसाब से ही आंक सकती हैं। याद रखने वाली बात यह है कि कोई भी चीज अति की अच्छी नहीं होती। सास को रास आता है महिमा मंडन, आपको गिफ्ट देना, आपकी सराहना करना, तोहफे देना आपकी फिक्र, अपनापन हो सकता है दिल से हो। पर कई बार यह सब दिखावे की चाश्री में लिपटा होता है। अक्सर अचानक से बहूओं की झोली में सास की ओर से सम्मान, प्यार, अपनपेन का आ जाना दिखावा हो सकता है। सास से उनके व्यवहार, बहू की प्रति नजरिए में बदलाव की उम्मीद कम ही करी जा सकती हैै। ऐसा इसलिए क्यूंकि सास के लिए यह थोड़ा मुश्किल होता है। घर में सास ही वो शख्स होती है जो कुछ साल पहले तक घर के बाकी सदस्यों की कसौटी पर घिसी जाती है। और बदले में वह भी बहू को वही देती है जो उसको विरासत में मिला था। आसन शब्दों में अर्थ समझा जाए तो यह है कि सास बहू के साथ वही व्यवहार दोहराती है जो वह फेस करके आई। और विरासत के तौर पर अपनी बहू को दे देती है। ऐसा कर पाना उसके लिए इसलिए सहज है क्यूंकि सास ने हमेशा से वैसा ही व्यवहार होते देखा है।  

यह है उपाय 

इंसान को परखने में बड़ी-बड़ी नहीं बल्कि उसकी छोटी-छोटी बातें आपकी मदद करती है। लिहाजा, आपको सजक रहने की जरूत है। सामने वाले की भाव-भंगिमाओं,  गतिविधी से उसके बातों और कामों के बीच सामजस्य का अंदाजा लगाइए। आपके लिए बेहतर होगा कि आप सास से किसी भी तरह की उम्मीद को न पालें।

यह भी पढ़ें-

प्रोजेक्ट सास- बनें हेल्पिंग सासू मां

सास का शगल होती है घर में राजनीति