ब्रिटिश भारतीय अभिनेत्री और मॉडल कैटरीना कैफ को आप सभी अच्छे से जानते होंगे और देखा भी होगा क्योंकि वह अब तक कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत हैं। बॉलीवुड में उन्हें उनकी स्टाइल के लिए जाना जाता है। वह अक्सर अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर कैजुअल आउटिंग हर बार अपने स्टाइल से लोगों का दिल लूट ही लेती है। कैटरीना के आज हम आपको कुछ ऐसे लोग बताने जा रहे हैं जिनसे उन्होंने फैंस को अपनी तरफ काफी ज्यादा आकर्षित किया हुआ है। आपको बता दें कैटरीना अपनी ड्रेसेस पर काफी पैसा खर्च करती है। वह अक्सर फंक्शन्स में शानदार ड्रेसेस में देखी जाती है। एक्ट्रेस कैटरीना जब भी इंडियन आउटफिट कैरी करती हैं तो उन्हें एक स्टाइल व एलीगेंस के साथ पहनती हैं। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर किसी की निगाहें आप पर हों तो आप कैटरीना के ही कुछ लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनके कुछ लुक्स इस तरह है –
रेड लेहंगा –

अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ है। ये बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक दे रहा है। आप देख सकते है कैटरीना ने फुल स्लीव्स का ब्लाउज इस ड्रेस के साथ कैरी किया हुआ है। इस पर उन्होंने बॉर्डर लहंगे को दुपट्टे के रूप में कैरी करते हुए एक क्लासी लुक दिया है साथ ही इस शानदार लुक के साथ कैटरीना ने हाइड्रामा स्मोकी काजल लगाया है वहीं रेड कलर की लिपस्टिक भी लगाई हुई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। आप भी उनकी तरह सिंपल और एलिगेंट लुक अपनी ड्रेस के साथ दिखा सकती है।
साड़ी लुक –

कैटरीना कैफ का साड़ी लुक हर किसी को भाता है। साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसूरत लगती है वह अक्सर फैंस का दिल लूट ही लेती है। उनके इस पिंक साड़ी लुक को आप आसानी से ट्राय कर सकते है। आप देख सकते हैं एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ खुले बाल किये हुए है।

साथ ही उन्होंने छोटी सी बिंदी लगाई हुई है जो उन पर बेहद सूट कर रही है। वहीं लिपस्टिक की बात करें तो उन्होंने पिंक न्यूड कलर की लिपस्टिक केरी की हुई है आप भी उनके इस सिंपल और एलिगेंट लुक को आसानी से केरी कर सकती है।


रेड साड़ी – इस तस्वीर में देखा जा सकता है कैटरीना ने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। उनका ये सिंपल लुक हर कोई आसानी से केरी कर सकता है आप भी उनके इस लुक को जरूर केरी करें। आप भी उनकी तरह खूबसूरत दिखेंगी। इसके अलावा और भी साड़ी में उनके देखा गया है। जो कि कुछ इस तरह है –
वेस्टर्न लुक –

साड़ी के अलावा कैटरीना का वेस्टर्न लुक भी काफी खूबसूरत होता है। एक्ट्रेस चाहे वेस्टर्न ड्रेस पहने या इंडियन वह लोगों का दिल जीत ही लेती है। अब बात करें इस वेस्टर्न ड्रेस की तो कैटरीना बेहद क्यूट लग रही है। उन पर ये ड्रेस काफी जच रही है। आप भी उनकी तरह ऐसी ड्रेस केरी कर खुद को अट्रैक्टिव दिखा सकती है। आप देख सकते है एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ कितना सिंपल मेकअप केरी किया हुआ है। वह बेहद ही एलिगेंट लुक में नजर आ रही है।
कैटरीना को वैसे तो अक्सर वेस्टर्न ड्रेस में ही देखा जाता है। लेकिन कुछ ही मौकों पर वह कुछ ट्रेडिशनल पहने नजर आती हैं। लेकिन कुछ भी कहो वह चाहे वेस्टर्न पहने या इंडियन लगती वह खूबसूरत ही है।
जिम ऑउटफिट –
कटरीना चाहे कुछ भी पहन लें लेकिन जहां मैकअप की बात आती है तो कटरीना नैचुरल दिखना ज्यादा पसंद करती हैं। वह हमेशा सिंपल लुक में ही देखी जाती है। इस तस्वीर में कैटरीना का जिम लुक आपको देखने को मिल रहा है। आप देख सकते है वह इस लुक में भी कितनी हॉट और क्यूट लग रही है। उन्होंने ब्लैक कलर का ऑउटफिट केरी किया हुआ है। उनका ये लुक हर कोई पसंद कर इसे कॉपी कर लेता है। आप भी उनके इस लुक को अपने जिम के टाइम केरी कर सकती है।
ऑरेंज बॉडीकॉन ड्रेस-

कैटरीना कैफ अक्सर ही ऐसे कपड़ों में स्पॉट होती हैं जो काफी कीमती होते हैं। इनकी कीमत किसी को भी हैरान कर सकती है। इस तस्वीर में कैटरीना ने ऑरेंज रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। जिसमें रफल्ड लाइनें बनी हुई है। कैटरीना की इस खूबसूरत ब्राइट कलर की ड्रेस की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। उनके इस लुक से लोग काफी ज्यादा अट्रैक्ट होते है।
क्यूट ब्लैक लेहंगा –

इस लुक में कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लैक कलर का लहंगा पहना है। इस ड्रेस का ब्लाउज इसे और भी अधिक ट्रेंडी बना रहा है। एक्ट्रेस ने डीप वी स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। मेकअप में उन्होंने आंखों को बोल्ड लुक दिया है साथ ही लिप्स पर न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है। एसेसरीज की बात करें तो उन्होंने हैवी कुंदन नेकलेस, ईयररिंग्स और जड़ाऊ अंगूठी पहनी है।
स्काई ब्लू लहंगे –

इसके अलावा स्काई ब्लू लहंगे में एक्ट्रेस और भी खूबसूरत दिख रही है। उनकी इस ड्रेस पर फ्लोरल प्रिंट देखने को मिल रहा है। लहंगे का ब्लाउज लुक भी थोड़ा डिफरेंट है। आप भी इसे केरी कर सकती है।
