बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और जिंदादिल इंसान सनी लियोनी को हम सब बखूबी जानते है। सनी अक्सर ही अपनी क्यूटनेस और हॉटनेस को लेकर चर्चे में बनी रहती है। सनी को न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड से भी काफी प्यार मिलता है। सनी अक्सर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी रहती है। इसके साथ ही सनी हमेशा अपनी परफेक्ट बॉडी और खूबसूरत स्किन को लेकर तारीफें बटोरती है। आपको बता दें कि बॉलीवुड की हर अभिनेत्री हमेशा अपने साथ एक बैग कैरी करती हैं। इस बैग में उनकी कई महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। वही आज हम आपको सनी लियोनी के बैग में क्या रहता है? इसके बारे में बताएंगे। सनी कभी भी अपने बैक को अपने से दूर नहीं करती हैं वे जहां भी जाती हैं बैग को हमेशा अपने साथ कैरी करती है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

गणेश जी है सबसे इम्पोर्टेन्ट

सनी अपनी बैग में एक छोटे से गणेश जी को हमेशा अपने साथ रखते हैं क्योंकि उनको भगवान पर बहुत विश्वास है और गणेश जी को साथ रखकर वह कभी भी अकेला नहीं महसूस करती। वह सोचती है कि भगवान हमेशा उनके साथ हैं। सनी भगवान को मानने वाले लोगों में से है इसीलिए वे हमेशा अपने साथ गणेश जी रखती है। इसके अलावा सनी गणेश जी का एक सिक्का भी रखती है और सुपाड़ी भी रखती है क्योंकि पूजा में सुपाड़ी का बहुत महत्त्व मन जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

कॉस्मेटिक्स

इसके अलावा सनी हमेशा कुछ कॉस्मेटिक भी कैरी करती है क्योंकि उन्हें कभी भी टच अप की जरूरत पड़ सकती है और एक अभिनेत्री को हमेशा परफेक्ट लुक में रहना पड़ता है। आपको बता दें कि सनी के इस बैग में परफ्यूम कुछ लिपस्टिक और कुछ कॉस्मेटिक शामिल रहते हैं। इसके अलावा सनी हमेशा अपने साथ उनकी मेडिसिन कैरी करती है। आपको बता दें कि सनी को माइग्रेन है जिसकी वजह से उन्हें हमेशा अपने साथ मेडिसिन रखना पड़ता है।

 

अपने बैग में सनी कैश भी लगती है। सनी के पास दो या तीन बैग हमेशा रहते हैं कभी किसी पार्टी या इवेंट में वे अपना छोटा बैग कैरी करती है। इस बैग में सनी का मोबाइल, कैश और गणेश जी हमेशा रहते हैं। सनी ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मोबाइल, कैश और गणेश जी अपने साथ रखती हैं क्योंकि यह उनके लिए सबसे ज्यादा इंर्पोटेंट है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी ज्यादातर मजाकिया मूड में ही रहती हैं जब उनसे यह पूछा गया कि अगर आपको किसी दो व्यक्ति को अपने बैग में रखना पड़े तो आप किसको रखेंगी  तब उन्होंने कपिल शर्मा और कंगना रनौत का नाम लिया। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा बहुत ही मजाकिया है इसीलिए मैं उनको हमेशा अपने साथ रखना चाहूंगी और कंगना बहुत ऑनेस्ट है इसीलिए मैं उनको अपने साथ रखना चाहूंगी। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा लिपस्टिक सनी के बैग में रहती है। सनी को सबसे ज्यादा लिपस्टिक पसंद है और इसके अलावा सनी के बैग में आई लाइनर मस्करा और लिप ग्लॉस रहता है। साथ ही सनी कुछ चश्मे भी अपने साथ अपने प्यारे से बैग में रखती है। 

 

YouTube video
यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com