Pageant
Beauty Pageant Tips

 

अंजना मैस्करेन्हास- भारत की जानी- मानी पेजेंट कोच है और साथ ही दिवा पेजेंटस की संस्थापक और डायरेक्टर भी है

और जानकारी के लिए क्लिक करे ⇒  Diva Pageants

Pageant Tips: अगर आप कुछ बहुत आवश्यक और छोटी छोटी चीजों को भी अपने पैजेंट वाले दिन के लिए मिस नहीं करना चाहती हैं तो आपको यह जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि आपने यह 5 चीजें अपने साथ रख ली हैं या नहीं।

पैजेंट के लिए पैकिंग आप हफ्तों पहले शुरू कर देती होंगी क्योंकि कोई भी लड़की अपने घर से कोसों दूर जा कर किसी चीज को भूलने का अफसोस नहीं करना चाहती। ब्यूटी पैजेंट के लिए बहुत सारी छोटी और बड़ी चीजें पैक करनी होती हैं और इन्हीं सब चीजों के बीच आप कुछ आवश्यक चीजें भूल सकती हैं। लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि हम आपको वह 5 चीजें जो आप शायद पैक करना भूल गई हो, याद दिलाने आ गए हैं। यह कुछ ऐसी चीजें हैं जो दिखने में तो बहुत मामूली लगेंगी और आपको इन्हें अपने साथ ले जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी लेकिन जरूरत पड़ने पर यह आपके लिए लाइफ सेवियर का काम कर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वह चीजें।

सेफ्टी पिन:

अगर आपको मेन दिन पर कोई छोटा मोटा कपड़ों का इश्यू हो जाता है जो आपको बहुत जल्दी और तेजी से फिक्स करना होता है तो इस समय सेफ्टी पिन बहुत मददगार साबित हो सकती हैं। इसे आप अपने कपड़े सिक्योर करने के लिए प्रयोग कर सकती हैं, अपनी बिखरी हुई रबर या क्लिप आदि को समेटने के लिए प्रयोग कर सकती हैं और इनका प्रयोग आप बहुत सी लाभदायक चीजों के लिए कर सकती है। अगर आपने सब कुछ पैक भी कर लिया है तो आपको हमेशा उस स्थिति के लिए भी तैयार रहना चाहिए जिसे आप नहीं सोचते हैं कि यह हो जायेगा।

मार्कर :

पैजेंट वाले दिन आपके साथ और भी बहुत सी प्रतिभागी होंगी और सभी को तैयार होने के लिए एक ही कमरा दिया जाता है। ऐसे में आपका सारा सामान बिखर जाता है और दूसरी प्रतिभागियों के सामान के साथ मिक्स होने के चांस रहते है या हो सकता है आप दुविधा में पड़ जाएं कि क्या चीज आपको है और क्या चीज दूसरों की। इस स्थिति से बचने के लिए आप घर से अपने साथ कोई ऐसा मार्कर  लेकर जाएं जो आपके सामान को खोने से बचा सके और उस पर आपकी पहचान बना सके।

क्लोथिंग टेप:

आप यह सोच रही होंगी कि यह चीज आपके लिए ज्यादा आवश्यक नहीं है इसलिए आपको इसे अपने साथ ले जाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन आप गलत हैं क्योंकि ऐसी बहुत सी लड़कियां होती हैं जो पैजेंट के स्थान पर पहुंचने के बाद ऐसी चीजों की जरूरत महसूस करती हैं। क्लोथिंग टेप या बॉडी टेप आपके बैग की ज्यादा जगह नहीं लेती है और यह आपके स्विम सूट आदि को सिक्योर करने के काम आ सकती है। अगर इसकी जरूरत नहीं भी होगी तो भी इसे ले जाने का आपको कोई अफसोस नहीं होगा। लेकिन अगर आप इसे नहीं लेकर जाती हैं और आपको इसकी जरूरत पड़ जाती है तो किसी और से मांगना थोड़ा शर्मिंदा करने वाला हो सकता है।

लोशन या वेसलिन:

आपके लिए आपकी स्किन मोसिचराइज करनी बहुत जरूरी होती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति या जज हाइड्रेटेड स्किन या ऐसी स्किन जिस पर सफेद रंग के निशान दिख रहे हों को पसंद नहीं करता है। इसलिए आप वेसलिन या बॉडी लोशन कोई भी ऐसी चीज साथ ले सकती हैं जिससे आपकी स्किन मॉइश्चराइज दिखे और वेसलिन का प्रयोग करने से आपकी स्किन मॉइश्चराइज तो होती ही है साथ में वह शाइन भी करती है। इन चीजों को बहुत सी महिलाएं पैकिंग करते समय भूल जाती हैं।

बैकअप वार्डरोब के कुछ ऑप्शन:

यह पूरी तरह से ऑप्शनल है लेकिन आपको विपरीत परिस्थितियों से बचने के लिए एक गाउन या स्विमसूट एक्स्ट्रा अपने साथ रख लेना चाहिए। पैजेंट वाले दिन बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपनी ड्रेस पर कुछ गिरा लेती हैं या वह कहीं से फट जाता है, बहुत सी लड़कियों के साथ ऐसा भी हुआ है कि उनका गाउन या ड्रेस मुख्य दिन अचानक से गायब हो जाती है या किसी अन्य प्रतिभागी द्वारा खराब कर दी जाती है। इस प्रकार की स्थितियों से बचने के लिए आपको हमेशा कुछ बैकअप वार्डरोब ऑप्शन अपने साथ रखने चाहिए।

इन टिप्स को पढ़ कर उम्मीद है कि आपको अन्य चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह आपके लिए लाभदायक भी होगी।

यह भी पढ़ें-

अंदरुनी सुंदरता और ब्यूटी कॉन्टेस्ट

क्या है वो खास कारण जिसकी वजह से ब्यूटी कांटेस्ट में प्रवेश मिलता है

 

आपके सिर भी सज सकता है खूबसूरती का ताज और आप भी बन सकती हैं गृहलक्ष्मी मिसेस इंडिया। आज ही  रजिस्टर करें