बचपन से क्या बनना चाहती थीं?

मैं सब कुछ करना चाहती थी, कभी डॉक्टर तो कभी
डिजाइनर बनना चाहती थी। फिर मैंने फैशन
डिजाइनिंग का कोर्स किया, एक्टिंग स्कूल जॉइन
किया, शायद डेस्टिनी में एक्टर बनना ही लिखा था।

आपने अपना नाम क्यों बदला?
मेरा नाम अभी भी नर्मदा है। मेरे सारे बैंक एकाउंट,
पासपोर्ट सब नर्मदा नाम से ही हैं। टीना मेरा पेट नेम
है, जो मुझे मेरी फ्रेन्ड्स ने दिया है और उन्हीं के कहने
पर मैं टीना नाम से फिल्मों में आ रही हूं।

रियल लाइफ में आप किस तरह की हैं?
ओह! रियल लाइफ में मैं एकदम नॉर्मल लड़की हूं,
फिल्में देखना, होटल में खाना खाना, फ्रेंड्स के साथ
घूमना, चैट करना, सब पसंद है। शॉपिंग भी पसंद है।

पिता से आपकी तुलना के बारे में क्या कहेंगी?
मेरे पापा सुपर स्टार हैं तो मुझ पर एक बड़ी जिम्मेदारी
है। मैं जो भी करूं अच्छा करूं जिस पर मेरे पापा को
गर्व हो, साथ ही मेरी अपनी एक अलग पहचान बने।
अपने पापा की कौन से गुण अपनाना चाहेंगी
और कौन से नहीं?
मैं अपने पापा की तरह ही बनना चाहती हूं, वह बेहद
सरल इंसान हैं, परिवार को बेहद प्यार करते हैं। बस
उनका समय पर ना पहुंचना उनका निगेटिव पाइन्ट है
और मैं चाहती हूं कि मैं समय की पाबंद रहूं।