आठवां महीना काफी महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान शरीर में कई परिवर्तन होने शुरु हो जाते हैं, जिसके बारे में आपको अभी तक अच्छे से अंदाजा हो चुका होगा। इस दौरान गर्भ में पल रहे शिशु की गतिविधियां भी तेजी से शुरू हो जाती है। इस माह शिशु का कैसा होगा विकास आइए एक नज़र डालें-
इस माह आपके शिशु का विकास
32वां सप्ताह :- इस माह आपके शिशु का वजन करीब 4 पौंड और लंबाई 19’’ होगी। इन दिनों सिर्फ विकास ही नहीं हो रहा। जिस तरह आप आने वाले कल की तैयारी में हैं। उसी तरह शिशु भी उन पलों की तैयारी कर रहा है। इन कुछ पिछले सप्ताहों में उसे चूसने, सांस लेने, निगलने व लातें चलाने का अभ्यास करना है ताकि कोख से बाहर आने पर दुनिया में जी सके। अब उसे अपना अंगूठा चूसना भी आ गया है। अब आपके शिशु की त्वचा पारदर्शी नहीं रही। यह आपकी तरह हो गई है क्योंकि उसके नीचे वसा जमा हो गई है।
33वां सप्ताह :- शिशु भी आपकी तरह तेजी से वजन बढ़ा रहा है। उस हिसाब से उसका वजन करीब 4 1/2 पौंड होगा। इस सप्ताह में लंबाई पूरे 1’’ बढ़ सकती है और वजन दिन ब दिन बढ़ेगा।अब पेट में एम्नियॉटिक द्रव्य के लिए जगह नहीं बची। तभी तो शिशु की लातों से तकलीफ होती है। अब द्रव्य आप दोनों के बीच कुशन का काम नहीं करता। आपसे उसके पास एंटीबॉडीज भी जा रही हैं ताकि उसका इम्यूनसिस्टम बन सके। जब वह बाहर आएगा तो ये एंटीबॉडीज उसके साथ होंगे और वह कई तरह के कीटाणुओं से बच जाएगा।
34वां सप्ताह :- इस समय शिशु की लंबाई करीब 20’’ और वजन 5 पौंड होगा। यदि वह नर है तो इसी सप्ताह उसके गुप्तांग तैयार होंगे। अब सभी शिशुओं के नाखून उनकी अंगुलियों के पोरों तक आ गए हैं। अपने सामान की लिस्ट में नेलकटर लिखना न भूलें।
35वां सप्ताह :- शिशु यदि खड़ा हो सकता तो उसकी लंबाई इस समय 20’’ होती और वजन करीब 5 1/2 पौंड के करीब! डिलीवरी तक उसका वजन व दिमाग की कोशिकाएँ बढ़ेंगे। उसके दिमाग का विकास तेजी से हो रहा है। शीघ्र ही वह आपके गर्भाशय में सिर नीचे व धड़ ऊपर वाली मुद्रा में आने वाला है।डिलीवरी के दौरान पहले शिशु का सिर बाहर आना ही ठीक रहता है। शिशु का सिर चाहे बड़ा हो लेकिन अभी भी वह काफी नरम है।
ये भी पढ़ें -
सातवां महीना - लगभग 28 से 31 सप्ताह में शिशु का विकास
गर्भावस्था में पैरों की सूजन कम करने के 8 आसान उपाय
ऐसे दूर करें गर्भावस्था के दौरान साइटिका दर्द को
आप हमें ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
कमेंट करें