अक्सर हम देखते हैं कि जब हमें किसी फंक्शन में जाना होता है तभी हमारे फेस पर पिंप्लस और मुंहासे आ जाते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ उपाए बताएगें जिससे आपका फेस हमेशा की तरह खिला खिला रहेगा और पिंप्लस और मुंहास आपके फेस पर भी नहीं आएगें।
चेहरे को बार बार न छुएं
कई लोगों को बार-बार अपने चेहरे पर हाथ लगाने की बहुत बुरी आदत होती है। यदि आपको भी ऐसी आदत है तो उसे तुरंत बदल लें। क्योंकि ऐसा करने से आपके हाथों के बैक्टीरिया आपके फेस पर चले जाते हैं और इससे आपके फेस पर पिंप्लस, मुंहासे, रूखेपन आदि की समस्या हो जाती है।
चेहरे की खूबसूरती के लिए व्यायाम करें
व्यायाम हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। ये आपके बॉडी को शेप में तो लाता ही है साथ ही में आपके फेस के धब्बे, झाइयां, झुर्रियां को भी दूर करता है। फेस पर निखार लाने के लिए सबसे फायदेमंद तरीका है।
चेहरे की देखभाल के लिए प्रोफेशनल से मिलें
आपको अपने फेस पर हमेशा ग्लो बनाए रखना चाहते हैं तो फेस ट्रीटमेंट के लिए हमेशा प्रोफेशनलिस्ट से मिलना चाहिए। फेसियल, आईब्रों शेप, अपर लिप्स आदि के लिए अपने फेस पर परीक्षण नहीं करने चाहिए। क्योंकि कभी कभी ऐसा करने से फेस पर मेकअप प्रोडक्ट रिएक्शन कर सकते हैं।
चेहरे पर सनस्क्रीन लगा
जब भी आप बाहर निकले तो अपने चेहरे पर आधे घंटे पहले सनस्क्रीन जरूर लगाए। यह आपको अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाता है। जिससे आपका चेहरा जल्दी टेन भी नहीं होगा और आपके चेहरे को डलनेस से भी बचाएगा।
चेहरे को स्क्रब करें
टमाटर के टुकड़े के ऊपर चीनी लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है।
चेहरे को क्लींजिंर द्वारा साफ करें
अपने चेहरे को इवन टोन और एट्रेक्टीव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि आप नियमित रूप से चेहरे को क्लीजिंग मिल्क के द्वारा साफ करें। यह ड्राई, ऑयली और सामान्य तीनों तरह के स्किन के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही चेहरे से धूल मिट्टी को भी हटाता है।
चेहरे को मॉइश्चराइज करें
यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आपको उसका अधिक ध्यान रखना होगा। क्योंकि ड्राय स्किन को ऑयली और सामान्य स्किन के मुकाबले मॉइश्चराइज करने की जरूरत ज्यादा होती है। ऐसे में स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए अच्छे ब्रांड का मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें -
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
कमेंट करें