‘‘पिछली मुलाकात में डॉक्टर ने मुझे बताया कि शिशु का सिर मेरी पसलियों के पास है।क्या इसका मतलब वह ब्रीच है?’’
हो सकता है कि शिशु कुछ जिमनेस्टिक कर रहा हो दरअसल, अधिकतर शिशु 32 से 38 सप्ताह के बीच सही स्थान पर आ जाते हैं। कुछ शिशु ही जन्म से कुछ दिन पहले तक सही तरीके से स्थिर नहीं हो पाते। उसका निचला हिस्सा नीचे की ओर है। इसका मतलब यह नहीं कि वह जन्म के समय में भी ब्रीच होगा।यदि उसने डिलीवरी से पहले भी ब्रीच स्थिति रखी तो डॉक्टर आपसे पूछ कर इसका कोई न कोई उपाय कर सकते हैं इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है।
ये भी पढ़ें-
शिशु का वजन आपके वजन पर निर्भर नहीं करता
छोटा कद गर्भावस्था को प्रभावित नहीं कर सकता
सिर्फ पेट देखकर ही शिशु के विकास का पता नहीं चलता
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
कमेंट करें