यही नहीं बल्कि अभी कुछ समय पहले भी वह अपनी बहन शाहीन का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन ही गई और वहां उन्होनें लंदन की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी बहन के साथ एक तस्वीर को साझा किया था जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह लंदन में कितनी मस्ती करती हैं। आलिया इस क्यूट सी तस्वीर में अपनी बहन के साथ हैं और इस तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन में ब्लंडर लैंड लिखा हैं।
वह अपने गैर फिल्मी दोस्तों के साथ भी लंदन जाती हैं। बदरीनाथ फिल्म की सफलता के बाद भी वह अपनी गर्ल गैंग के साथ लंदन गई थी। इसमें उनकी बचपन की सहेली आकांशा भी थी। आलिष ने बताया कि वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजद भी हम सहेलिया लंदन घूमने के लिए समय निकाल ही लेती हैं क्योंकि मुझे लंदन में शॉपिंग करना बहुत अच्छा लगता है। यहां एक से एक फैशनेबल ड्रेसेज मिलती हें और काफी बड़ी बड़े मॉल और शोरूम हैं जिनमें मेरी पसंद का हर सामान मिलता है। फिर चाहे वह मेकअप हो या कपड़े और फिर जब हमारा गर्ल गैंग साथ में हो तो लंदन में शापिंग का मजा और भी दोगुना हो जाता है। यहां शॉपिंग के साथ साथ हम ढेर सारी मस्ती भी करते हैं।
आलिया को एक्टिंग के अलावा सिंगिंग का भी काफी शौक है। उन्होंने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के गाने समझांवा में गाना गाया था। इसके अतिरिक्त भी वह कई बार अपने सिंगिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं और संगीत के दीवानों के लिए लंदन से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती क्योंकि छोटे पब में होने वाले संगीत आयोजनों से लेकर बड़े सितारों वाली सभाएं यहां खूब होती हैं। आलिया कहती हैं यहां होने वाले इस तरह के सिंगिंग प्रोगाम को सुनने व कई बार उसमें गुनगुनाने के लिए वह यहां आती हैं और पूरा रिलेक्स करती हैं।
ओल्ड ट्रेफोर्ड मेनचेस्टर जगह भी आलिया को यहां पसंद है। दरसअल, यह एक फुटबाल स्टेडियम हैं और यह मेनचेस्टर यूनाईटेड का घर है। यह यूरोप के सबसे बड़े स्टेडियम में शुमार होता है और यहां फुटबाल का मैच देखना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है।
आलिया का एक ड्रीम भी है कि वह लंदन में एक अपना घर खरीदें। अपने घर में वह रहकर कुछ समय लंदन में बिताएं और वहां की हसीन वादियों में घूमें और एन्जॉय करें।
ये भी पढ़ें
कुंडली भाग्य की प्रीता ऐसे मना रही हैं बैंकॉक में छुट्टियां, देखिए ये मज़ेदार वीडियो
अनुष्का शर्मा का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है इटली
चंडीगढ खूबसूरत शहऱ
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
