नवाज़ुद्दीन इन दिनों वेब पर काम करना पसंद कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले ही उनके लोकप्रिय शो सैक्रेड गेम्स की दूसरी सीरीज़ लॉन्च हुई थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर से लोगों के दिलों पर छाए नवाज़ुद्दीन के एक्टिंग स्किल्स का सभी लोहा मानते हैं। हाल ही में वो अपने शोज़ को लेकर मीडिया से मिले।
इस बातचीत के दौरान जब एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी से ये पूछा गया कि वो हॉलीवुड कब जा रहे हैं, उनका जवाब था कि जब मुझे यहां अच्छा काम मिल रहा है तो मैं कहीं और क्यों जाउं। जैसे पाकिस्तान के एक्टर्स बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं, वैसे ही हमारे यहां के लोग हॉलीवुड से जुड़ना चाहते हैं। लेकिन मैं इन लोगों की तरह नहीं हूं। वैसे भी अगर मुझे हॉलीवुड में कारना है, तो उसके लिए उन लोगों को मुझे वहां बुलाना पड़ेगा। मैं हॉलीवुड से जुड़ने के लिए एजेन्ट हायर करूं, वहां की गतिविधियों पर नज़र रखूं, ये सब मैं नहीं करना चाहता।
ये भी पढ़े-
कमेंट करें