बिग बॉस 13 में जब से हिमांशी खुराना की फिर से एंट्री हुई है तब से असीम रियाज काफी खुश नजर आ रहे हैं। हिमांशी के शो में वापस आते ही असीम ने घुटनों के बल बैठ कर उन्हें प्रपोज भी किया था। लेकिन हिमांशी ने इस प्रपोजल का कोई क्लियर रिप्लाई नहीं दिया है। हिमांशी का कहना है कि वे इतना बड़ा कमिटमेंट नेशनल टीवी पर नहीं कर सकतीं।
अब अपकमिंग एपिसोड में हिमांशी खुराना रश्मि देसाई के सामने बड़ा खुलासा करती नजर आने वाली हैं। प्रोमो वीडियो में रश्मि हिमांशी को बताती हैं कि असीम उन्हें बेहद प्यार करते हैं लेकिन वे कम करती हैं।
इसके जवाब में हिमांशी ने कहा- अभी मुझे बहुत चीजें पता चली हैं। जिसके बारे में मुझे क्लैरिटी चाहिए।
फिर रश्मि ने हिमांशी को समझाते हुए कहा कि जैसे तुम दोनों रहते हो वैसे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रहते हैं। ये दोस्ती नहीं है।
हिमांशी ने असीम के प्रपोजल पर बोलते हुए कहा- असीम ने जिस तरह से अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया वो बहुत फिल्मी लग रहा था।
इसके बाद हिमांशी ने बड़ा खुलासा किया। सिंगर ने कहा कि असीम के किसी बेहद करीबी ने मुझे सलाह देते हुए कहा कि अभी अपनी फीलिंग्स का इजहार असीम से मत करना।
हिमांशी कई बार कह चुकी हैं कि वह असीम को लेकर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेंगी। शो से निकलने के बाद बहुत सारी बातों को क्लियर करना है और एक-दूसरे को अच्छे से समझना है। इसके बाद ही वह कुछ फैसला लेंगी।
यह भी पढ़िए- 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।