इवांका ट्रंप ने ताजमहल दौरे के दौरान पहनी लाखों की ड्रेस, जानिए असल कीमत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ भारत आएं हैं और इस दौरान उन्होंने आगरा पहुंच ताजमहल के दर्शन किए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ भारत आएं हैं और इस दौरान उन्होंने आगरा पहुंच ताजमहल के दर्शन किए। अब इस ट्रीप की खूब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच ट्रम्प की बेटी इवांका की ड्रेस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।
इवांका ने इस दौरान फ्लोरल ड्रेस पहनी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ड्रेस की कीमत क्या है? इवांका की फ्लोरल शॉर्ट स्लीव ड्रेस की कीमत 1973 अमेरिकी डॉलर्स यानि 1 लाख 43 हजार रुपए है।
जी हां, यह कीमत हैरान कर देने वाली हैं क्योंकि इतने में एक आम इंसान अमेरिका की ट्रिप कर के वापस आ सकता है।
बात करें डॉनल्ड ट्रम्प की तो वह अपनी भारत यात्रा को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं।
ट्रम्प अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और उनके पति भी मौजूद हैं।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प जब से भारत आएं हैं तब से उनकी अच्छी खासी खातिरदारी की जा रही है। बीते रोज उन्होंने अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प के बीच बेहद अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली। साथ ही दोनों ने भारत और अमेरिका की डेवलपमेंट को लेकर काफी बातचीत की।
यह भी पढ़िए-
कमेंट करें