ईशा अंबानी ने बीती रात अपने घर पर होली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने हिस्सा लिया। यहां तक की इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ शामिल हुई थीं। वहीं अफेयर की खबरों के बीच होली सेलिब्रेशन पार्टी में कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल भी पहुंचे थे।
अब ऐसे में इस होली सेलिब्रेशन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक वीडियो ऐसी है जिसमें विक्की  कौशल  कटरीना कैफ को गुलाल लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देख फैंस का कहना है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। क्योंकि जितनी भी वीडियो और तस्वीरें इस पार्टी की वायरल हुई हैं, उनमें यह दोनों एक साथ ही नजर आ रहे हैं।
बता दें इस दौरान  जहां कटरीना ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था वहीं विक्की ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी थी ।
बता दें इन दोनों को लेकर काफी समय से अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं दोनों को कई इवंट्स और पार्टीज में भी साथ देखा जाता है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर मीडिया के सामने बात नहीं की है।
यह भी पढ़िए-