कोरोना के आतंक से बंद हो गई आपके फेवरेट शोज की शूटिंग, मिला नोटिस!
कोरोना से बचाव के लिए फिल्म और टीवी के शोज की शूटिंग को कुछ टाइम (30 मार्च) तक के लिए रोक लगवा दी है। नोटिस के जरिए लगाई गई रोक, देखिए क्या लिखा है नोटिस में-
कोरोना वायरस ने अब अपना खतरनाक रूप ले लिया है,जिसके चलते यह पूरी दुनिया में काफी तेज़ी से फैल रहा है। इसकी चपेट में हमारा देश भारत में आ चुका है और अब तक यह वायरस 114 के करीब लोगों में फैल चुका है। अब ऐसे में कोरोना का आतंक कुछ इस कदर फैल चुका है कि यहां के स्कूल, कॉलेज और मॉल तक बंद किए जा रहे है। हर जगह चेतावनी दी जा रही है।
हर किसी को सावधानियां बरतने पर मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (FWICE) ने भी अपने मेंबर्स के लिए एक फैसला ले लिया है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए फिल्म और टीवी के शोज की शूटिंग को कुछ टाइम (30 मार्च) तक के लिए रोक लगवा दी है।
जैसे कि हम सभी जानते है कि मुंबई में सबसे ज्यादा टीवी शोज की शूटिंग होती है और ऐसे में कोरोना के चलते शूटिंग्स शुरू रखना किसी खतरे से कम नहीं हैं। इसीलिए सभी शो कि शूटिंग पर रोक लगा दी गई है ताकि आपके फेवरेट टीवी एक्टर को किसी प्रकार की बीमारी से न झूझना पड़े और आप उन्हें उसकी वजह से शो में न देख पाएं। इसलिए सभी स्टार्स और आसपास मौजूद लोगों की सलामती के लिए यह फैसला लिया गया है।
जानिए क्या लिखा है नोटिस में?
जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने यह याचिका दी और डायरेक्टर और एफडब्लूआईसीई की तरफ से एक मीटिंग भी हुई, जिसमें इस बात का फैसला लिया गया कि सभी मेंबर्स को सारी सावधानियां बरतनी होगी। नोटिस में साफ-साफ लिखा गया है कि शूटिंग 30 मार्च के बाद ही जारी की जाएगी।
यह भी पढ़िए-
कमेंट करें