कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बड़ा नुकसान पड़ा है क्योंकि सरकार द्वारा मॉल्स और थिएटर बंद करवाए जा रहे हैं। अब ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। वहीं, कुछ फ़िल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस बीच सबसे ज्यादा नुकसान इरफ़ान ख़ान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ को हुआ है। क्योंकि यह फिल्म उसी दिन रिलीज हुई, जब दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघरों में बंद रहने की घोषणा करवाई गई थी।
दिल्ली, मुंबई, जम्मू-कश्मीर और केरल समेत कई शहरों में थिएटर्स बंद होने की वजह से ‘अंग्रेजी मीडियम’ को फिलहाल रोक दिया गया। ऐसे में दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। डायरेक्टर  होमी अदजानिया ने कहा कि फ़िल्म को वापस रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऑफ़िशियल के अगले आदेश तक आधी रात से भारत में सभी थिएटर्स बंद हो जाएंगे। ऐसे में जब सब सुरक्षित होंगे, तब हम ‘अंग्रेजी मीडियम’ को वापस रिलीज़ करेंगे। तब तक अपना ध्यान रखें।
इसके अलावा फिल्म मेकर्स ने फिल्म को लेकर यह भी बताया है कि फिल्म उन जगहों पर भी रिलीज़ किया जाएगा, जहां फिलहाल थिएटर्स बंद हैं। जब वह खुलेंगे, तब फ़िल्मों को वापस रिलीज़ किया जाएगा। वैसे ‘अंग्रेजी मीडियम’ के दिल्ली में रिलीज़ ना होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफ़िस पर प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक है। फ़िल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें ‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को रिलीज हुई थी। 
YouTube video