क्या शुरू हो चुकी है सिद्धार्थ-शहनाज की लव स्टोरी? जानिए क्या है सच
अबू के मुताबिक, जितना फैंस सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा सिडनाज एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस 13' में दर्शकों की फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की रही है। शो में इन दोनों को दर्शक एक साथ देखना हमेशा से पसंद करते आए थे, वहीं यह दोनों भी एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। हालांकि शो में अक्सर देखा गया था कि शहनाज सिद्धार्थ से सिर्फ दोस्ती नहीं बल्कि प्यार का रिश्ता भी रखना चाहती थीं, जिसके चलते वह शो में कई बार उनसे अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी थीं, लेकिन सिद्धार्थ की ओर से शो में कभी भी देखा नहीं गया कि उन्होंने शहनाज से अपने अपने प्यार का इजहार किया हो।
लेकिन लगता है शो के खत्म होने के बाद इन दोनों में नजदिकियां आने लगी हैं।तभी तो इन दिनों दोनों के अफेयर की खबरे सुर्खियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में बिग बॉस में एक्स कंटेस्टेंट रह चुके अबू मलिक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है ,जिसमें उन्होंने इन दोनों के अफेयर होने की तरह इशारा भी किया है।
अबू के मुताबिक, जितना फैंस सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा सिडनाज एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अबू ने कहा- हां, बेहद प्यार करते हैं, बेहद प्यार करते हैं, बेहद प्यार करते हैं।
''जो भी आपके दिमाग में है, वो उससे ज्यादा प्यार करते हैं। वो मैंने अपनी आंखों से देखा है। तो मैं इससे ज्यादा नहीं बोल सकता आगे, अपने एपिसोड में मैं आपको और कुछ बताऊंगा कि क्या है। मैं आपको फोटोज भी दूंगा, सब कुछ दूंगा।''
अब यह सब खुलासा होने के बाद तो साफ है कि सिडनाज एक नाम ही नहीं बन रह गया बल्कि हकिक्त में भी यह दोनों एक दूसरे से जुड़ने वाले या जुड चुके हैं। हालांकि इन लव बर्ड्स ने खुद से कोई अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की है।
यह भी पढ़िए-
कमेंट करें