फैंस के आगे हाथ जोड़ने पर मजबूर हुए अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर कही यह बात
अमिताभ बच्चन भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर फैन्स से अपनी बातें शेयर कर रह रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने अपील की है।
कोरोना वायरस का कहर भारत पर अभी भी मंडरा रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन ऐलान कर दिया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वह घर से बाहर ना निकलें। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी सभी से यही अपील कर रहे हैं कि जब तक सरकार कह रही है तब तक लोग घरों से बाहर नहीं निकले। अमिताभ बच्चन भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर फैन्स से अपनी बातें शेयर कर रह रहे हैं।
लेकिन लगातार बोलने पर भी लोग घर में रहने की अपील को नहीं मान रहे हैं तो अमिताभ ने फैंस से हाथ जोड़ कर अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कई बाते कहीं हैं।
बिग बी ने अपने हाथ जोड़ते हुए फोटो के साथ साइड में देश के मैप की फोटो पर ताला लगी हुई फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी।
बता दें देश के प्रधानमंत्री भी देश के लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें। क्योंकि यह लॉकडाउन आपके भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से किसी भी कीमत पर घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़िए-
कमेंट करें