रामायण ही नहीं इन मशहूर सीरियलों की भी हुई टीवी पर वापसी, जानिए नाम और टेलिकास्ट का समय
लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन चैनल ने हाल ही में अपने सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'रामायण' का फिर से प्रसारण करने का फैसला किया है। जो कि आज यानी 28 मार्च से शुरू भी हो चुका है। अब ऐसे में दूसरे चैनल्स ने भी अपने मशहूर टीवी शोज फिर से टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है।
लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन चैनल ने हाल ही में अपने सबसे लोकप्रिय टीवी शो 'रामायण' का फिर से प्रसारण करने का फैसला किया है। जो कि आज यानी 28 मार्च से शुरू भी हो चुका है।
अब ऐसे में दूसरे चैनल्स ने भी अपने मशहूर टीवी शोज फिर से टेलिकास्ट करने का फैसला लिया है। ऐसा कदम केवल इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि कोरोना बीमारी की वजह से लोग घर में कैद हो गए हैं। ऐसे में उनको एंटरटेन करने के लिए टीवी चैनेल्स ने यह फैसला लिया है। ताकी लोगों का समय हंसते खेलते गुजरे।
चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त चैनल पर पिछले दिन के शो के रिपीट टेलीकास्ट होते थे, उस जगह अब ये पुराने बंद हो चुके शो 'बेलन वाली बहू', 'भाग बकुल भाग', और 'दिल से दिल तक' दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। शाम 5 बजे से 6 बजे तक कॉमेडी शो 'बेलन वाली बहू' और 'भाग बकुल भाग' का प्रसारण किया जाएगा।
बिग बॉस में अपनी लड़ाई झगड़े से हाहाकार मचा चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की प्यार भरी कहानी 'दिल से दिल तक' को छह बजे दिखाया जाना तय किया गया है। इसके बाद के सभी कार्यक्रमों विद्या, छोटी सरदारनी, शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, बैरिस्टर बाबू, शुभारंभ और नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी का प्रसारण अपने पुराने समयानुसार ही किया जाएगा। अंत में रात 10 बजे रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का प्रसारण होगा।
वायाकॉम 18 हिंदी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश इस समय बुरे वक्त से गुजर रहा है। देश में लागू लॉकडाउन में दर्शकों को राहत पहुंचाने के लिए हम अपने दर्शकों को कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस आदि श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ सामग्री पेश करना चाहते हैं ताकि महामारी से उबरने की कोशिश कर रहे लोगों के साथी बन सकें।
तो अब आपको अपने इस लॉकडाउन में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योंकि आपके लिए एंटरटेनमेंट का पिटारा तैयार कर दिया गया है और जल्द ही वह खुलने वाला है।
कमेंट करें