कोरोना कहर: मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, सहायता के लिए कर रहे हैं यह काम
लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के स्टार्स भी अपनी ओर से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपनी ओर से जितनी मदद कर सकते हैं कर रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसकी वजह से गरीब लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है खासतौर से दिहाड़ी मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
हालांकि सरकार ने इन लोगों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं जहां वह रह और खाना-पीना कर सकते हैं। लेनिक लोगों की तादाद ज्यादा होने के कारण कहीं न कहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह मदद नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए बॉलीवुड के स्टार्स भी अपनी ओर से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और अपनी ओर से जितनी मदद कर सकते हैं कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड के सलमान खान भी इस काम में पीछे नहीं हैं अभी हाल ही में सलमान खान ने अपने NGO ‘बीइंग ह्यूमन' के जरिए एक फैसला किया है।
सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को पैसों की मदद देने का फैसला किया है। Federation of Western Indian Cine Employees (FWICE) के मुताबिक, सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का प्रण लिया
बता दें सिर्फ सलमान खान हीं नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स इस मुहिम से जुड़े हुए हैं और इंडस्ट्रि में काम करने वाले मजदूरों को पेसे दे कर मदद करने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रधानमंद्री फंड में भी कई करोड़ो रुपये कोविड-19 से लड़ने में मदद के लिए दिए है।
कमेंट करें