कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में सभी काम ठप हो गए हैं। यहां तक की लोगों की शादियां भी अब आम तरीके के साथ नहीं की जा रही है। बल्कि कई तरह के इंतजाम और कई सावधानियां का ध्यान रखते हुए शादियां करनी पड़ रही हैं। वहीं अगर बात करें दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट्स की तो वो भी इस कोरोना के कहर से कुछ अलग लुक में नजर आ रहे हैं। जी हां, अब ब्राइड और ग्रूम सिर्फ अपने आउटफिट में नहीं बल्कि साथ में चेहरे पर मास्क हुए नजर आ रहे हैं, जिसके कारण उनका लुक काफी अलग नजर आ रहा है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्राइड और ग्रूम की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो इस कोरोना जैसी महामारी की वजह से कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। यानी चहरों पर अलग-अलग तरह के मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। किसी ने ब्लैक तो किसी ने ब्लू।
इतना ही नहीं, आपको बता दें अब फैशन डिजाइनर्स भी ब्राइड और ग्रूम के लिए डिजाइनर मास्क डिजाइन करने लग गए हैं क्योंकि कोरोना जैसी महामारी बीमारी लंबे समय से विदेशों में फैली हुई है , जिसकी वजह से लोगों को अपने घरों में कैद हो कर रहना पड़ रहा है सिर्फ इतना ही नहीं कई तरह के हुनर भी देखने को मिल रहे हैं। तो भला ऐसे में फैशन डिजाइनर्स पिछे कैसे रहें, तभी तो उन्होंने भी डिजाइनर मास्क लॉन्च किया है , तो आए नजर डालते हैं कुछ अनोखी तस्वीरों पर-
कमेंट करें