ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में स्थित ये कलाकेन्द्र एक बार फिर कला प्रमियों के दीदार के लिए तैयार है। 2018 से बंद इसकी कई गैलरियां मई 2021 में खुलने जा रही हैं। सिडनी स्थित ओपेरा हाउस के बाद गोल्ड कोस्ट का यह होम आफ द आटर्स ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े कलाकेन्द्रों में शुमार है। 1986 में द कीथ हंट कम्यूनिटी इंटरटेनमेंट एंड आट्र्स सेंटर के नाम के बाद 2010 में इसका नाम बदलकर द आट्र्स सेंटर गोल्ड कोस्ट और 2018 में इसे होटा के नाम से पुकारा जाने लगा। यह कलाकेन्द्र वास्तुकला की नज़र से भी खास है। यह कलाकेन्द्र डिज़ाइनिंग के कई खिताब अपने नाम कर चुका है।
यह भी पढ़ें –एटोमियम म्यूज़ियम लोगों की मांग पर बना स्थाई
