logo
Print this page

हिंदी पखवाड़ा मनाना मजबूरी या मोहब्बत

14 सिम्बर का महीना आते ही साहित्य के गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो जाती है, कथित लेखक और बुद्धिजीवी कहलाने वाले लोगों में हिंदी पखवाडा़ मानने की होड़ सी मच जाती है। ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि हिंदी पखवाड़ा मनाना मजबूरी है या मोहब्बत। वरिष्ठ साहित्यकार और जानमाने व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्त्व जी की...

हिंदी पखवाड़ा मनाना मजबूरी या मोहब्बत

हिंदी में मुस्कुराया

~~~~
हिंदी पखवाड़ा मनाने की
चख चख के दौरान
मैंने कहा ~बड़े बाबू !
आप साल भर तो
सारा काम काज
अंग्रेजी में निपटाते हैं
लेकिन हफ्ता पन्द्रह दिन के लिए
एकदम बदल जाते हैं
सिफ हिंदी हिंदी चिल्लाते हैं
सच सच बताइये बड़े बाबू
आप को अपने आफिस की कसम
इस बार भी आपको क्या 
हिंदी पखवाड़ा मनाने का ख्याल 
अचानक ही आया है
 बड़े बाबू मुस्कराकर बोले
शोर मत मचाइए
मैंने फिर दोहराया 
लेकिन आप को कैसे पता चला
ऐसे क्योंकि
पिछले साल की ही तरह 
आज फिर हमारा बॉस 
कुर्सी पर बैठते ही 
हिंदी में मुस्कुराया है।
ये भी पढ़ें-
हिन्दी दिवस: काहे की शर्म.. गर्व से बोलें हिंदी

हिन्दी भाषा को समर्पित विदेशी हिन्दी भक्त

शुक्रिया बाकी है

आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।