logo
Print this page

सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी

सेवईं का स्वाद वैसे तो सभी को पसंद आता है। लेकिन बच्चों को अगर इस सेवईं के साथ थोड़ा ट्विस्ट करके खिलाने का प्लान करें तो फिर यह उनकी फेवरेट डिश बन सकती है जिसे वो अपने टिफिन में भी ले जा सकते हैं। ट्राई करें सेवईं और अंडे का ये टैडी।

सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी

सामग्री

  •  उबला अण्डा
  • 1 कप चने का सला,
  •  प्याज 1
  •  उबला अण्डा
  • टमाटर
  • चाट मसाला
  • 1 गाजर
  • 1 कप बना हुआ सेवई उपमा,
  • 1 उबली हुई शकरकंद
  • 1 चीज क्यूब
  •  नीम्बू नमक।

विधिः

  1. चने के सलाद में बारीक कटा हुआ टमाटर प्याज डाल दें, नीबूं थोड़ा सा निचोड़ कर नमक भी डाल दें।
  2. सेवई उपमा को टीफीन में फैला दें। अण्डे को छल लें। लम्बाई की तरफ से बीच से दो हिस्से में काट लें। कान बनाने के लिए अण्डे का सफेद वाला भाग लें कान के अन्दर चने का सलाद भर दें।
  3. अण्डे का पीला भाग कान के नीचे इस तरह जचाएं की टेडी की आंख लगे, आंखों के उपर शकरकंद के टुकड़े लगाएं।उसी के उपर चीज और टमाटर काटकर लगाएं।
  4. नाक बनाने के लिए गाजर का टुकड़ा लगाएं।